ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी

Bihar News : वर्चस्व की लड़ाई में दहला बिहार का यह जिला, SP ने खुद संभाली कमान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bihar News : पंचायत के दौरान बात बिगड़ गई तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में स्थिति काफी बिगड़ गई और बात फायरिंग तक पहुँच गई।

Bihar News

18-Mar-2025 11:42 AM

By Ranjan Kumar

Bihar News : सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के तकिया में जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 15 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही लड़ाई में उपयोग किए गए कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस छापेमारी में रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद भी शामिल थे। देर रात तक चली इस छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी ने इस दौरान कई घरों तथा प्रतिष्ठानों में से हथियार बरामद किए, साथ ही कई लोगों को पकड़ा भी है।


बताया जाता है कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कल शाम आपस में ही पंचायत बुलाई गई थी। इसमें कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान बात बिगड़ गई तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई और बात फायरिंग तक पहुँच गई।


इस वारदात की सूचना मिलते ही सासाराम नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और वहां हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। साथ ही लगातार छापेमारी कर कई हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि जल्द ही पुलिस पूरी कार्रवाई की सूचना मीडिया के साथ साझा करेगी।


अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम नगर निगम की डिप्टी मेयर सत्यवती देवी के पति चंद्रशेखर महतो तथा एक जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के बीच जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद में कल देर शाम यह फायरिंग हुई थी। इस मामले में सासाराम नगर निगम की उप-मेयर सत्यवती देवी का कहना है कि उनके पति को बेवजह फसाया जा रहा है। जमीन की खरीद-बिक्री के मामले को बातचीत से सुलझाया जा रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का विरोध करने पर फायरिंग भी किया गया।


सत्यवती देवी ने आरोप लगाया है कि विवाद की बात सुनकर जब वह अपने घर में ताला बंद कर जानकारी लेने गई तो इसी बीच पुलिस उनके घर पर आ कर छापेमारी के नाम पर आई और घर का दरवाजा तोड़ दिया व घर में रखे कई कीमती सामान अपने साथ ले गए। आरोप है की जमीन खरीद-बिक्री का 20 लाख रुपया तथा चेक भी विपक्षी साथ लेकर चले गए हैं, इस दौरान उनके आभूषण भी गायब कर दिए गए। उप मेयर ने बताया कि जब वे देर रात घर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था। वही सत्यवंती देवी के आरोपों पर पुलिस जांच कर रही हैं। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल तकिया मोहल्ले में तनाव की स्थिति है।


ज्ञात हो कि इस तरह के मामले प्रदेश में आजकल खूब देखने को मिल रहे हैं, कहीं ना कहीं पुलिस को जरुरत है कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के मन में अपना खौफ पैदा करे, ताकि ऐसे लोग गलती से भी उत्पात मचाने की चेष्टा ना करें, जब तक प्रशासन ऐसे मामलों में बेहद सख्ती नहीं दिखाएगी तब तक अपराध का यह दौर ऐसे ही जारी रहेगा।