वैशाली में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर तीन मंजिला मकान की चहारदीवारी को तोड़ा गया Bihar Crime: महादलित युवक की दबंगों ने की पिटाई, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार Gold rate ; सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे दाम Bihar DGP ने जदयू विधायक को लपेटा ... बुजुर्गों के नाच देखने से बच्चों की मानसिकता पर असर 26 अप्रैल को IIHER में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम, विदेशों में कार्यरत स्टूडेंट होंगे शामिल UPI transaction : BHIM-UPI लेनदेन पर प्रोत्साहन, सरकार लाई नई योजना Bihar News: संसद में गरजे गृह राज्यमंत्री, नित्यानंद बोले- आतंकवादी या तो जेल जाएंगे या जहन्नम में जाएंगे Bihar Land News: जमीन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें यह जरूरी बात, विवाद में फंसकर कहीं पड़ न जाए लेने के देने Jharkhand vidhansabha politics: झारखण्ड विधानसभा में दो मंत्रियों में हुई वहस...जानिए क्यों ? Electricity wastage in gaya ; बिहार के इस जिले में 45 लाख से अधिक की बिजली बर्बादी हो रही है ?
18-Mar-2025 11:42 AM
By Ranjan Kumar
Bihar News : सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के तकिया में जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 15 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही लड़ाई में उपयोग किए गए कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस छापेमारी में रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद भी शामिल थे। देर रात तक चली इस छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी ने इस दौरान कई घरों तथा प्रतिष्ठानों में से हथियार बरामद किए, साथ ही कई लोगों को पकड़ा भी है।
बताया जाता है कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कल शाम आपस में ही पंचायत बुलाई गई थी। इसमें कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान बात बिगड़ गई तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई और बात फायरिंग तक पहुँच गई।
इस वारदात की सूचना मिलते ही सासाराम नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और वहां हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। साथ ही लगातार छापेमारी कर कई हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि जल्द ही पुलिस पूरी कार्रवाई की सूचना मीडिया के साथ साझा करेगी।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम नगर निगम की डिप्टी मेयर सत्यवती देवी के पति चंद्रशेखर महतो तथा एक जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के बीच जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद में कल देर शाम यह फायरिंग हुई थी। इस मामले में सासाराम नगर निगम की उप-मेयर सत्यवती देवी का कहना है कि उनके पति को बेवजह फसाया जा रहा है। जमीन की खरीद-बिक्री के मामले को बातचीत से सुलझाया जा रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का विरोध करने पर फायरिंग भी किया गया।
सत्यवती देवी ने आरोप लगाया है कि विवाद की बात सुनकर जब वह अपने घर में ताला बंद कर जानकारी लेने गई तो इसी बीच पुलिस उनके घर पर आ कर छापेमारी के नाम पर आई और घर का दरवाजा तोड़ दिया व घर में रखे कई कीमती सामान अपने साथ ले गए। आरोप है की जमीन खरीद-बिक्री का 20 लाख रुपया तथा चेक भी विपक्षी साथ लेकर चले गए हैं, इस दौरान उनके आभूषण भी गायब कर दिए गए। उप मेयर ने बताया कि जब वे देर रात घर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था। वही सत्यवंती देवी के आरोपों पर पुलिस जांच कर रही हैं। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल तकिया मोहल्ले में तनाव की स्थिति है।
ज्ञात हो कि इस तरह के मामले प्रदेश में आजकल खूब देखने को मिल रहे हैं, कहीं ना कहीं पुलिस को जरुरत है कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के मन में अपना खौफ पैदा करे, ताकि ऐसे लोग गलती से भी उत्पात मचाने की चेष्टा ना करें, जब तक प्रशासन ऐसे मामलों में बेहद सख्ती नहीं दिखाएगी तब तक अपराध का यह दौर ऐसे ही जारी रहेगा।