Bihar weather update: बिहार में सुकून देने वाला रहेगा मौसम, बारिश और ठनका की भी संभावना Bihar Postal Service: ट्रेन और हवाई जहाज से भी कम समय में आपका सामान दिल्ली पहुंचाएगा डाक विभाग; जानिए क्या है नया प्लान BIHAR TEACHER NEWS : शिक्षकों को मिली बड़ी खुशखबरी, पटना HC ने दिया बड़ा आदेश; पढ़िए यह खबर Adulterated Ice Cream: कहीं आप भी अपने बच्चों को तो नहीं खिला रहे मिलावटी आइसक्रीम? इन आसान तरीकों से करें असली और नकली की पहचान NEET EXAM : नीट एग्जाम को लेकर EOU ने जारी की एडवाइजरी, शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी GTvsSRH: 'गिल-बटलर' नामक तूफ़ान के आगे नतमस्तक हुई हैदराबाद, प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी
18-Mar-2025 11:42 AM
By Ranjan Kumar
Bihar News : सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नगर थाना क्षेत्र के तकिया में जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 15 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही लड़ाई में उपयोग किए गए कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस छापेमारी में रोहतास के एसपी रौशन कुमार खुद भी शामिल थे। देर रात तक चली इस छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी ने इस दौरान कई घरों तथा प्रतिष्ठानों में से हथियार बरामद किए, साथ ही कई लोगों को पकड़ा भी है।
बताया जाता है कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कल शाम आपस में ही पंचायत बुलाई गई थी। इसमें कई लोग शामिल हुए थे। इस दौरान बात बिगड़ गई तथा दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। बाद में स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई और बात फायरिंग तक पहुँच गई।
इस वारदात की सूचना मिलते ही सासाराम नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और वहां हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। साथ ही लगातार छापेमारी कर कई हथियार भी बरामद किए गए। बता दें कि देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि जल्द ही पुलिस पूरी कार्रवाई की सूचना मीडिया के साथ साझा करेगी।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम नगर निगम की डिप्टी मेयर सत्यवती देवी के पति चंद्रशेखर महतो तथा एक जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के बीच जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद में कल देर शाम यह फायरिंग हुई थी। इस मामले में सासाराम नगर निगम की उप-मेयर सत्यवती देवी का कहना है कि उनके पति को बेवजह फसाया जा रहा है। जमीन की खरीद-बिक्री के मामले को बातचीत से सुलझाया जा रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का विरोध करने पर फायरिंग भी किया गया।
सत्यवती देवी ने आरोप लगाया है कि विवाद की बात सुनकर जब वह अपने घर में ताला बंद कर जानकारी लेने गई तो इसी बीच पुलिस उनके घर पर आ कर छापेमारी के नाम पर आई और घर का दरवाजा तोड़ दिया व घर में रखे कई कीमती सामान अपने साथ ले गए। आरोप है की जमीन खरीद-बिक्री का 20 लाख रुपया तथा चेक भी विपक्षी साथ लेकर चले गए हैं, इस दौरान उनके आभूषण भी गायब कर दिए गए। उप मेयर ने बताया कि जब वे देर रात घर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था। वही सत्यवंती देवी के आरोपों पर पुलिस जांच कर रही हैं। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल तकिया मोहल्ले में तनाव की स्थिति है।
ज्ञात हो कि इस तरह के मामले प्रदेश में आजकल खूब देखने को मिल रहे हैं, कहीं ना कहीं पुलिस को जरुरत है कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों के मन में अपना खौफ पैदा करे, ताकि ऐसे लोग गलती से भी उत्पात मचाने की चेष्टा ना करें, जब तक प्रशासन ऐसे मामलों में बेहद सख्ती नहीं दिखाएगी तब तक अपराध का यह दौर ऐसे ही जारी रहेगा।