Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Bihar News: बिहार में एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, यात्रियों के हाथ पांव फूले; ऐसे टला बड़ा रेल हादसा Patna Crime News: पटना में केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार, संदिग्धों से पूछताछ जारी BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग Bihar News: RCD में एक्स्ट्रा कैरेज भुगतान को लेकर माथापच्ची, तत्कालीन 'अभियंता प्रमुख' ने रेलवे के पत्र को बताया था संदिग्ध...रेलवे का पत्र पहले जारी हुआ था और अधिकारी का 'दस्तखत' बाद में gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर
22-Aug-2025 04:22 PM
By RANJAN
SASARAM: सासाराम रेलवे स्टेशन पर आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई अमृत भारत एक्सप्रेस पहली बार स्टेशन पर पहुंची। गयाजी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सासाराम में जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने मिठाइयाँ खिलाकर और फूलों की माला पहनाकर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का अभिनंदन किया।
बता दें कि आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी से नई दिल्ली के बीच चलने वाले अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। जैसे ही है ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने मिठाइयां खिलाई और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि इस ट्रेन के आगमन की तैयारी को लेकर सासाराम के रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगंतुकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही लोगों ने भारत मां की जय के नारे लगाने लगे। वैदिक मंत्रोउच्चारण से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा।
बिहार के गया से नई दिल्ली के लिए 'अमृत भारत ट्रेन' का परिचालन आज 22 अगस्त को शुरू हो गया। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी। इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प मिल गया। इस ट्रेन का विशेष परिचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गया से किया। यह ट्रेन बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन में भी रुकेगी, जिससे रोहतास और आसपास के जिलों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली तक सीधा और आरामदायक सफर सुलभ होगा।
रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम के अनुसार, इस ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। गया से रवाना होकर ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।
नियमित सेवा में ट्रेन शाम 4:30 बजे गया से खुलेगी, 5:44 बजे सासाराम पहुंचेगी और 5:46 बजे रवाना हो जाएगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, 7:09 बजे गया के लिए प्रस्थान करेगी। इस विशेष परिचालन के अवसर पर सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी संभावना है।
अमृत भारत ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें केवल सामान्य (जनरल) और स्लीपर कोच होंगे, जिससे आम यात्रियों को कम खर्च में राजधानी दिल्ली जाने का विकल्प उपलब्ध होगा। इस ट्रेन के माध्यम से बिहार के यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि रेलवे की 'सर्वजन हिताय' सोच को भी मजबूती मिलेगी।