ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल

सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत

रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम के अनुसार, इस ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

Bihar

22-Aug-2025 04:22 PM

By RANJAN

SASARAM: सासाराम रेलवे स्टेशन पर आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई अमृत भारत एक्सप्रेस पहली बार स्टेशन पर पहुंची। गयाजी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सासाराम में जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने मिठाइयाँ खिलाकर और फूलों की माला पहनाकर ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का अभिनंदन किया।


बता दें कि आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी से नई दिल्ली के बीच चलने वाले अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। जैसे ही है ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने मिठाइयां खिलाई और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि इस ट्रेन के आगमन की तैयारी को लेकर सासाराम के रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगंतुकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही लोगों ने भारत मां की जय के नारे लगाने लगे। वैदिक मंत्रोउच्चारण से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा।  


बिहार के गया से नई दिल्ली के लिए 'अमृत भारत ट्रेन' का परिचालन आज 22 अगस्त को शुरू हो गया। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी। इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प मिल गया। इस ट्रेन का विशेष परिचालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गया से किया। यह ट्रेन बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन में भी रुकेगी, जिससे रोहतास और आसपास के जिलों के यात्रियों को राजधानी दिल्ली तक सीधा और आरामदायक सफर सुलभ होगा।


रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम के अनुसार, इस ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार, जबकि दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। गया से रवाना होकर ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।


नियमित सेवा में ट्रेन शाम 4:30 बजे गया से खुलेगी, 5:44 बजे सासाराम पहुंचेगी और 5:46 बजे रवाना हो जाएगी। अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, 7:09 बजे गया के लिए प्रस्थान करेगी। इस विशेष परिचालन के अवसर पर सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी संभावना है।


अमृत भारत ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें केवल सामान्य (जनरल) और स्लीपर कोच होंगे, जिससे आम यात्रियों को कम खर्च में राजधानी दिल्ली जाने का विकल्प उपलब्ध होगा। इस ट्रेन के माध्यम से बिहार के यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि रेलवे की 'सर्वजन हिताय' सोच को भी मजबूती मिलेगी।