जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
13-Jan-2026 08:50 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के पूर्णिया में दो दिन पहले वीभत्स गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. आधा दर्जन हैवानों ने एक युवती को बीच सड़क से उठाया. इसके बाद एक मोटर गैराज में ले जाकर उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म किया. युवती को जबरन शराब भी पिलाई गई. इस वाकये में पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. जुनैद को गिरफ्तार किया है. अब मो. जुनैद को लेकर अलग खुलासा हो रहा है.
जुनैद की स्थानीय सांसद पप्पू यादव के साथ एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वह सांसद का बेहद करीबी दिख रहा है. वैसे भी मो. जुनैद राजनीतिक रसूख वाला बताया जा रहा है. उसकी पत्नी उप मुखिया है और जुनैद का राजनेताओं के घर आना-जाना लगा रहता था. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.
शनिवार की रात हुआ था गैंग रेप
ये वाकया शनिवार डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक के पास की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार की देर शाम पूर्णिया शहर के नेवालाल चौक से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी. रास्ते में एक चार पहिया वाहन पर सवार छह युवकों ने जबरन उसे गाड़ी में खींच लिया. वे पीड़िता को लेकर एक गैराज में पहुंचे. बदमाशों ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और खुद भी पी. सभी छह आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस हैवानियत के बाद पांच हैवान वहां से निकल गये.
गंभीर हालत में युवती ने पुलिस को किया कॉल
इतनी हैवानियत के कारण गंभीर स्थिति में पहुंची पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी. गैंग रेप के एक आरोपी मो. जुनैद नशे की हालत में सो गया था. पीड़िता जैसे तैसे उसके मोबाइल तक पहुंची और फिर डायल 112 की पुलिस को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई.
ताला तोड़कर गैरेज में पहुंची थी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की पुलिस गश्ती टीम तुरंत सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर गैराज पहुंची. गैराज के बाहर ताला लटका था, जिसके बाद पुलिस ने राड और ईंटों की मदद से ताला तोड़ा. पुलिस की टीम जब अंदर घुसी तो पीड़िता बदहवाश और लहूलुहान हालत में रो रही थी, जबकि एक आरोपी नशे में चूर कर वहीं सो रहा था.
पुलिस ने वहां से मुख्य आरोपी मो. जुनैज को गिरफ्तार कर लिया. मो. जुनैद ही उस गैरेज का मालिक है, जिसमें गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए भेजा है लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हे. पुलिस कह रही है कि जुनैद से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पप्पू ने पुलिस पर सवाल उठाये लेकिन आ गई तस्वीर
इस मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस पर बड़ा हमला बोला था. पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बिहार में कानून, सरकार और संविधान का डर खत्म हो गया है.
उप मुखिया का पति है मो. जुनैद
लेकिन अब नयी तस्वीर सामने आ गयी है. गैंगरेप की इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मो. जुनैद राजनीतिक रसूख वाला व्यक्ति है. उसकी पत्नी उप मुखिया है. जुनैद की सांसद पप्पू यादव के साथ एक तस्वीर सामने आयी है. इसमें दोनों एक ही माला में साथ दिख रहे हैं. तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं.