ब्रेकिंग न्यूज़

Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश Patna news: पटना में ऑटो स्टैंड और वेंडरों की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय, नगर आयुक्त और DM-SSP ने किया निरीक्षण; दिए यह निर्देश बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम

Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल

पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया। बायसी में तेज रफ्तार बाइक पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि जानकीनगर में मोटरसाइकिल की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल

06-Dec-2025 11:59 AM

By First Bihar

Baisi accident : बिहार के पूर्णिया जिले में शनिवार का दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों की वजह से बेहद दर्दनाक रहा। बायसी थानाक्षेत्र और जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों ने जहां एक परिवार से उनका इकलौता कमाऊ बेटा छीन लिया, वहीं दो अन्य युवकों की जिंदगी अस्पताल के बिस्तर पर संघर्ष कर रही है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाना इन दोनों ही घटनाओं का मुख्य कारण माना जा रहा है। गांवों में शादी-ब्याह की खुशियों के बीच यह दुर्घटना अचानक मातम में बदल गई।


पहली घटना पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र के जनता मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बायसी की ओर से आ रही एक बाइक तेज रफ्तार में थी। जनता मोड़ के पास पहुंचते-पहुंचते बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान किशनगंज जिले के धर्मगंज निवासी मनोज साह, पिता भोला साह के रूप में की गई है। मनोज अपने साला के बारात में शामिल होने के लिए बायसी क्षेत्र के मीनापुर पंचायत स्थित बैरिया गांव से अमौर थाना क्षेत्र के खहरिया जा रहा था। परिजनों के अनुसार शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद पूरी खुशी मातम में बदल गई।


हादसे की सूचना मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है।


मनोज की मौत की खबर मिलते ही बैरिया गांव और अमौर के खहरिया में कोहराम मच गया। जिन घरों में शादी की खुशी का माहौल था, वहां मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि मनोज बहुत ही मिलनसार और परिश्रमी युवक था। परिवार में उसके जाने से बड़ा सहारा टूट गया है। गांव के लोग भी इस हादसे से हतप्रभ हैं।


दूसरा हादसा: जानकीनगर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

इसी दिन दूसरी घटना बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र में मधुबन चौक के पास हुई। यहां दो युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मधुबन वार्ड नंबर 1 निवासी सिकंदर ऋषि, पिता हीरो ऋषि, और करण कुमार, पिता शंभू कुमार यादव के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर ऋषि राष्ट्रीय राजमार्ग 107 को मधुबन चौक के पास पार कर रहे थे। उसी समय मुरलीगंज से जानकीनगर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि पास में खड़े करण कुमार भी बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सिकंदर की हालत गंभीर बताई जा रही है।


दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट हाईवे 99 और नेशनल हाईवे 107 पर वाहनों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। नियमों का पालन न होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक बोर्ड भी नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।


बायसी और जानकीनगर थाना की पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना भी बेहद जरूरी है। जल्द ही क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।