ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”

नीतीश ने अपने बड़बोले विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, अब तक कुल 16 नेताओं पर की कार्रवाई

जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। शनिवार को भी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी के 11 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। अब तक कुल 16 नेताओं पर जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई की है।

बिहार

26-Oct-2025 04:33 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के खिलाफ कार्य करने में संलिप्त रहने के चलते जेडीयू ने फिर 5 नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर किया है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसे लेकर पत्र भी जारी कर दिया है। इनमें भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का नाम शामिल है। जिन्हें बड़बोले विधायक और नीतीश के करीबी लोग कहा करते थे। 


वही कटिहार के कदवा के पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, गयाजी से पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और मुजफ्फरपुर से गायघाट से ही प्रभात किरण को पार्टी से निष्कासित किया गया है। बता दें कि इससे पहले कल 25 अक्टूबर दिन शनिवार को 11 जेडीयू नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 


 जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। शनिवार को भी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी के 11 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम करने पर एक साथ 11 नेताओं को जेडीयू ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। अब तक कुल 16 नेताओं पर जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई की है। 


जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसे लेकर लेटर जारी किया था। जिसमें मुंगेर जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जमुई चकाई से पूर्व सदस्य विधान परिषद  संजय प्रसाद, सीवान के बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, भोजपुर के बड़हरा से पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, शेखपुरा के बरबीघा से पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, बेगूसराय साहेबपुर कमाल के अमर कुमार सिंह, वैशाली महुआ की डॉ. आसमा परवीन, औरंगाबाद के नवीनगर के लब कुमार, कटिहार के कदवा की आशा सुमन, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के दिव्यांशु भारद्धाज, सीवान के जिरादेई से विवेक शुक्ला पर जेडीयू ने कार्रवाई की है। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले 11 नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर किया था। जेडीयू में रहते हुए ये लोग निर्दलीय चुनाव चुनाव लड़ रहे थे।