ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election: 4 बार के MLA और पूर्व सांसद RJD छोड़ जन सुराज में शामिल, कहा "उस पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी" Bihar Election 2025: शाह ने BJP को लेकर बनाया खास प्लान, लालू के खास इलाके से करेंगे रैली की शुरुआत Bihar Election 2025: JDU में इस बार कुल इतने विधायकों का कटा टिकट, लिस्ट में बड़का नेता जी का नाम भी शामिल Bihar Election: 18 नहीं बल्कि इतनी सीटों पर लड़ेगी VIP, सहनी को राजद से मिला यह विशेष ऑफर महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी

भागलपुर जेल से दानापुर आकर रीतलाल यादव ने किया नामांकन, रामकृपाल यादव पर बोला जमकर हमला

भागलपुर जेल में बंद आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव को भारी सुरक्षा में पटना लाकर दानापुर सीट से नामांकन दाखिल कराया गया। नामांकन के बाद उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला और जनता से दोबारा मौका देने की अपील की।

बिहार

16-Oct-2025 05:28 PM

By First Bihar

PATNA: भागलपुर जेल में बंद रीतलाल यादव को भारीसुरक्षा के बीच आज पटना लाया गया। जहां दानापुर अनुमंडल कार्यालय में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि रीतलाल यादव को लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए दानापुर से आरजेडी का उम्मीदवार बनाया है। रीतलाल यादव की पत्नी सिंबल लेने के लिए राबड़ी आवास पहुंची थी। जहां लालू प्रसाद यादव ने उन्हें टिकट दिया। 


नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद रीतलाल यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला। दरअसल बीजेपी ने रामकृपाल यादव को दानापुर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है। दानापुर में रामकृपाल यादव का रीतलाल यादव के साथ सीधा मुकाबला होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमारे अभिभावक हैं। पार्टी का बागडोर संभालने के लिए उनका आदेश मुझे मिला था। उन्होंने कहा कि हम चाहे किसी कोना में रहे जनता के माध्यम से बहन मीसा भारती और लालू प्रसाद यादव की मदद के लिए जरूर आएंगे। 


पूर्व सांसद रामकृपाल यादव हमला बोलते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि रामकृपाल यादव 27 साल आरजेडी में रहे और 10 साल एनडीए में रहे। दोनों जगहों उनको पद मिला। इतने दिन से वही है तो बाकी कार्यकर्ता कहां जाएगे। अन्य कार्यकर्ताओं को मौका कब मिलेगा? दानापुर की जनता का अधिकार कहां जाएगा? रीतलाल ने आगे कहा कि सबका अधिकार यही छीनेंगे क्या? एमपी,विधायक,प्रधान महासचिव,एमएलसी सब कुछ इन्हीं को चाहिए। बाकी लोग कहां जाएंगे? दानापुर की जनता मर गई है क्या? दानापुर की जनता की जमीन जिंदा है ना? दानापुर की जनता को अपना बेटा और अपना भाई चाहिए ना कि बाहरी व्यक्ति चाहिए. 


दानापुर दियारा क्षेत्र को हम यही मैसेज देना चाहेंगे कि सबसे पहले जब हम एमएलसी बने तो बिजली का व्यवस्था किया। जब हमें विधायक बने तो शेरपुर पुल से अप्रोच जोड़ने का काम किया। दियारा में मेरे लिए दो काम बचा है। वहां बड़ा मंडी खोलना है और 500 वेड का हॉस्पिटल खोलना है। बाकी जो बचा हुआ काम है उसे करने के लिए दानापुर की जनता हमें दोबारा मौका दें। बता दें कि रीतलाल यादव की पत्नी लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंची थी जहां उन्हें सिंबल दिया गया। सिंबल मिलने के बाद भागलपुर जेल से नामांकन के लिए रीतलाल यादव को पटना लाया गया। पटना पहुंचते ही दानापुर अनुमंडल कार्यलय में रीतलाल यादव को लाया गया जहां उन्होंने नामांकन पर्चा भरा। वहां पहले से भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे। उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं।

पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट