Bihar Election 2025: NDA का मेनिफेस्टो जारी, शारदा सिन्हा के नाम से बनेगा यूनिवर्सिटी; युवाओं के लिए भी बड़ा फैसला Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी
 
                     
                            25-May-2025 09:00 PM
By First Bihar
DESK: लालू परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के कारनामे से सियासी हलके में खलबली मची है. शनिवार को बिहार की राजनीति तब सियासी भूचाल आ गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. तेजप्रताप ने इस पोस्ट में कहा था कि वे अनुष्का यादव के साथ पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. वे अनुष्का से प्यार करते हैं. इस पोस्ट के साथ तेजप्रताप और अनुष्का की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई. इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने का ऐलान किया है. लेकिन सियासी गलियारे में अभी भी खलबली मची है.
तेजप्रताप का कारनामा जानकर चौंक गये शत्रुध्न सिन्हा
फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने तेजप्रताप यादव के कारनामे पर मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है. शत्रुध्न सिन्हा ने कहा-मुझे ये खबर अभी शाम को ही मिली है. मेरा लालू यादव जी और उनके परिवार से बहुत ही पारिवारिक संबंध रहा है. आज नहीं बल्कि पुराना संबंध है. मैं उनको फैमिली फ्रेंड कहता रहा हूं. अब आज जो कुछ सामने आया है, वह चौंकाने वाला है. शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि इस पूरे वाकये को मैं अभी खुशी औऱ सदमा नहीं कहूंगा. ये चौंकाने वाला मामला है. मुझे अभी देखना होगा कि आगे क्या हो रहा है. उसके बाद मैं किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाऊंगा लेकिन ये चौंकाने वाला मामला है.
तेज के पोस्ट से मचा हंगामा
दरअसल ये मामला शनिवार से शुरू हुआ था. 24 मई की शाम तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें वह एक युवती के साथ दिखाई दे रहे थे. पोस्ट में लिखा गया था- 'मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो दिख् रही है, उसका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं लोग मेरी बातों को समझेंगे.
तेजप्रताप यादव के इस पोस्ट ने लालू परिवार और आरजेडी ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में खलबली मचा दी थी. उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के कई वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि तेजप्रताप यादव अनुष्का से शादी कर चुके हैं.
तेज ने कहा- हैक हो गया था अकाउंट
हालांकि तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से अनुष्का के साथ वाली पोस्ट कुछ देर में ही डिलीट कर दी गई. देर रात तेजप्रताप यादव ने अलग सफाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेज ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. एक्स पर तेज प्रताप ने लिखा- मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें..
परेशान लालू ने एक्शन लिया
बिहार में अभी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के ठीक पहले तेजप्रताप के कारनामे सामने आने से लालू परिवार बड़ी मुसीबत में फंस गया. दरअसल, तेजप्रताप यादव की शादी 2018 में ही पूर्व सीएम स्व. दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. शादी के तुरंत बाद तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच विवाद हो गया था. ऐश्वर्या पहले से ही आरोप लगा रही थी कि तेजप्रताप यादव का किसी और से संबंध है. इसलिए उन्हें लालू प्रसाद यादव के घर से बाहर निकाल दिया गया. तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है.
चुनाव से पहले ऐसे फसाद से परेशान लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया. रविवार की दोपहर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.
लालू यादव ने लिखा कि तेजप्रताप अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.
