Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें
 
                     
                            27-May-2025 07:03 PM
By First Bihar
PATNA: तेजप्रताप यादव की वायरल फोटो-वीडियो के मामले में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की एंट्री हुई है. लंबे समय से तेजप्रताप के सहयोगी आकाश यादव मीडिया के सामने आये. आकाश ने कहा-मेरी बहन औऱ तेजप्रताप यादव को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह गलत है. लालू परिवार संभल कर बयानबाजी करे. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. आकाश ने कहा कि लालू यादव को ये लड़ाई रोकनी चाहिये अगर लड़ाई नहीं रुकी तो बात दूर तक जाएगी.
तेजप्रताप-अनुष्का ने कोई गुनाह नहीं किया
तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि तेजप्रताप और अनुष्का दोनों एडल्ट हैं. यदि इस मैटर में लड़का और लड़की सीधे बातचीत करेंगे तो ठीक होगा. ये उनका पर्सनल मैटर है. अनुष्का हमारी छोटी बहन है. उसका जो भी फैसला होगा, एक बड़े भाई के नाते मैं उसके बेहतर भविष्य के लिए उसके साथ खड़ा रहूंगा.
क्या पहले से भी दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर?
अनुष्का यादव को लेकर तेजप्रताप के फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि दोनों 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. मीडिया ने जब पूछा तो आकाश ने कहा कि शादी कब हुई, कब नहीं हुई, शादी हुई भी या नहीं, ये तमाम चीजें लड़का-लड़की खुद बताएंगे तो ठीक होगा. अभी जो भी घटना हो रही है, वह हमें भी सोशल मीडिया से ही पता चल रही है.हमारे पास क्या जानकारी है, क्या जानकारी नहीं है, ये निजी बातें हैं.
तेजप्रताप को पार्टी से निकालना गलत, समाज के ठेकेदार न बनें
आकाश यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के फैसले की हम कड़ी निंदा करते हैं. क्या तेजप्रताप यादव ने बलात्कार किया है. क्या वो रेपिस्ट हैं. क्या उन्होंने लालू के परिवार पर कोई दाग लगाया. अगर यहां कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है, तो वो गलत है. जो लोग हमारी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय पर जवाब मिलेगा.
दूर तक जायेगी लड़ाई
आकाश यादव ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सोचसमझ कर बोलें. आकाश ने कहा-हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन तेजस्वी यादव के पास खोने और पाने के लिए बहुत कुछ है. आकाश यादव ने कहा कि मैं हाथ जोड़ कर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से कह रहा हूं कि वे गलत नहीं करें. अगर ये लड़ाई अगर नहीं रुकी तो बात दूर तक जाएगी. दो परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए.
आकाश यादव ने कहा कि लालू परिवार को इन बातों को इतना तूल देकर तेजप्रताप को पार्टी से नहीं निकालना चाहिए था. तेजप्रताप यादव और अनुष्का से बात कर इस मामले का हल निकालना चाहिये था. यहां कोई मुगले आजम की फिल्म नहीं चल रही है. ये मामला एक गरीब घर की बच्ची का है.
मेरे उपर लगे गलत आरोप
आकाश यादव ने कहा कि मेरे ऊपर कई गलत आरोप लगाये गये. करोड़ों कमाने के आरोप लगाए गये. ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के आरोप लगे. ये भी आरोप लगा कि मैंने तेजप्रताप यादव का ऐश्वर्या से डायवोर्स करवाया. उनसे पूछिएगा डायवोर्स वाले दिन मैं उनके घर गया था या नहीं. जिसने घर तुड़वाने में मदद की वो लालू यादव जी का PA बनकर बैठा है. आकाश यादव ने कहा कि मेरे साथ 2018 से 2020 के बीच अत्याचार हुआ.
आकाश यादव ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए, अपनी बहन के लिए मैं संघर्ष करूंगा. मैं लालू जी को मानता हूं, इसलिए लालू जी को पहल करना चाहिये. इन चीजों को सार्वजनिक करने के बजाय इसका हल निकालना चाहिये. इस लड़ाई को सही समय पर नहीं रोका गया तो ये दूर तक जाएगी.