Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
27-May-2025 07:03 PM
By First Bihar
PATNA: तेजप्रताप यादव की वायरल फोटो-वीडियो के मामले में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की एंट्री हुई है. लंबे समय से तेजप्रताप के सहयोगी आकाश यादव मीडिया के सामने आये. आकाश ने कहा-मेरी बहन औऱ तेजप्रताप यादव को लेकर जो कुछ हो रहा है, वह गलत है. लालू परिवार संभल कर बयानबाजी करे. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. आकाश ने कहा कि लालू यादव को ये लड़ाई रोकनी चाहिये अगर लड़ाई नहीं रुकी तो बात दूर तक जाएगी.
तेजप्रताप-अनुष्का ने कोई गुनाह नहीं किया
तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि तेजप्रताप और अनुष्का दोनों एडल्ट हैं. यदि इस मैटर में लड़का और लड़की सीधे बातचीत करेंगे तो ठीक होगा. ये उनका पर्सनल मैटर है. अनुष्का हमारी छोटी बहन है. उसका जो भी फैसला होगा, एक बड़े भाई के नाते मैं उसके बेहतर भविष्य के लिए उसके साथ खड़ा रहूंगा.
क्या पहले से भी दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर?
अनुष्का यादव को लेकर तेजप्रताप के फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि दोनों 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. मीडिया ने जब पूछा तो आकाश ने कहा कि शादी कब हुई, कब नहीं हुई, शादी हुई भी या नहीं, ये तमाम चीजें लड़का-लड़की खुद बताएंगे तो ठीक होगा. अभी जो भी घटना हो रही है, वह हमें भी सोशल मीडिया से ही पता चल रही है.हमारे पास क्या जानकारी है, क्या जानकारी नहीं है, ये निजी बातें हैं.
तेजप्रताप को पार्टी से निकालना गलत, समाज के ठेकेदार न बनें
आकाश यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा तेजप्रताप को पार्टी से निकालने के फैसले की हम कड़ी निंदा करते हैं. क्या तेजप्रताप यादव ने बलात्कार किया है. क्या वो रेपिस्ट हैं. क्या उन्होंने लालू के परिवार पर कोई दाग लगाया. अगर यहां कोई समाज का ठेकेदार बन रहा है, तो वो गलत है. जो लोग हमारी बहन के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें समय पर जवाब मिलेगा.
दूर तक जायेगी लड़ाई
आकाश यादव ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सोचसमझ कर बोलें. आकाश ने कहा-हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन तेजस्वी यादव के पास खोने और पाने के लिए बहुत कुछ है. आकाश यादव ने कहा कि मैं हाथ जोड़ कर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से कह रहा हूं कि वे गलत नहीं करें. अगर ये लड़ाई अगर नहीं रुकी तो बात दूर तक जाएगी. दो परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए.
आकाश यादव ने कहा कि लालू परिवार को इन बातों को इतना तूल देकर तेजप्रताप को पार्टी से नहीं निकालना चाहिए था. तेजप्रताप यादव और अनुष्का से बात कर इस मामले का हल निकालना चाहिये था. यहां कोई मुगले आजम की फिल्म नहीं चल रही है. ये मामला एक गरीब घर की बच्ची का है.
मेरे उपर लगे गलत आरोप
आकाश यादव ने कहा कि मेरे ऊपर कई गलत आरोप लगाये गये. करोड़ों कमाने के आरोप लगाए गये. ट्रांसफर-पोस्टिंग कराने के आरोप लगे. ये भी आरोप लगा कि मैंने तेजप्रताप यादव का ऐश्वर्या से डायवोर्स करवाया. उनसे पूछिएगा डायवोर्स वाले दिन मैं उनके घर गया था या नहीं. जिसने घर तुड़वाने में मदद की वो लालू यादव जी का PA बनकर बैठा है. आकाश यादव ने कहा कि मेरे साथ 2018 से 2020 के बीच अत्याचार हुआ.
आकाश यादव ने कहा कि मैं अपने परिवार के लिए, अपनी बहन के लिए मैं संघर्ष करूंगा. मैं लालू जी को मानता हूं, इसलिए लालू जी को पहल करना चाहिये. इन चीजों को सार्वजनिक करने के बजाय इसका हल निकालना चाहिये. इस लड़ाई को सही समय पर नहीं रोका गया तो ये दूर तक जाएगी.