ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

तेज प्रताप यादव हनी ट्रैप में फंसे, तंत्र-मंत्र और राजनीतिक साजिश का आरोप: लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय का बड़ा दावा

नागेंद्र राय ने आरोप लगाया कि अनुष्का यादव और उनके परिवार ने जानबूझकर तेज प्रताप के साथ घनिष्ठता बढ़ाई। यह सब 2018 के आसपास शुरू हुआ, जब अनुष्का के भाई आकाश यादव ने पार्टी में एंट्री ली और धीरे-धीरे तेज प्रताप के विश्वासपात्र बन गए।

bihar

27-May-2025 10:46 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज़ हलचल में है, और इस बार विवाद का केंद्र हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनके कथित रिश्ते को लेकर सुर्खियों में आईं अनुष्का यादव। वायरल फोटो-वीडियो के बाद जहां तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है, वहीं अब उनके चचेरे भाई नागेंद्र राय ने सामने आकर इस पूरे मामले को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।


नागेंद्र राय का बड़ा आरोप: "तेज प्रताप को हनी ट्रैप में फंसाया गया"

निजी टीवी चैनल को दिए एक विस्तृत इंटरव्यू में लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने दावा किया कि यह महज कोई निजी मामला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग स्कीम है, जिसका मकसद केवल आर्थिक लाभ और राजनीतिक फायदा उठाना है। उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव को भावनात्मक रूप से कमजोर कर उनके खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया।

लालू के भतीजे का आरोप: "राजनीतिक पद पाने और पैसे के लिए रची गई साजिश"

नागेंद्र राय ने आरोप लगाया कि अनुष्का यादव और उनके परिवार ने जानबूझकर तेज प्रताप के साथ घनिष्ठता बढ़ाई। यह सब 2018 के आसपास शुरू हुआ, जब अनुष्का के भाई आकाश यादव ने पार्टी में एंट्री ली और धीरे-धीरे तेज प्रताप के विश्वासपात्र बन गए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को तेज प्रताप के करीब लाने का प्रयास किया, जिसमें वे सफल भी रहे। धीरे-धीरे तेज प्रताप को एक जाल में फंसाया गया, जिसका उद्देश्य सिर्फ पैसा उगाही और राजनीति में पद हासिल करना था।


तंत्र-मंत्र और तांत्रिक अनुष्ठानों का भी आरोप

इस पूरे प्रकरण को और रहस्यमयी बनाते हुए नागेंद्र राय ने यह चौंकाने वाला दावा भी किया कि अनुष्का की मां तंत्र-मंत्र की जानकार हैं और वर्षों से तांत्रिकों के संपर्क में रही हैं। उनका आरोप है कि दुर्गा पूजा के दौरान एक विशेष तांत्रिक अनुष्ठान भी कराया गया था, जिसमें तेज प्रताप को बुलाकर मानसिक रूप से नियंत्रित करने का प्रयास किया गया।


"तेज प्रताप मासूम हैं, भावना में बह गए"

नागेंद्र राय ने तेज प्रताप का बचाव करते हुए कहा कि वे दिल और दिमाग से बेहद भावुक और मासूम हैं, जिसे इस परिवार ने हथियार बनाकर इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर अनुष्का यादव वाकई 12 वर्षों से प्रेम में थीं, तो तेज प्रताप की शादी (2018 में ऐश्वर्या राय से) के दौरान उन्होंने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी?


लालू परिवार में दरार और राजनीति में हलचल

तेज प्रताप और अनुष्का की वायरल तस्वीरों के बाद पहले ही लालू परिवार में तनाव चरम पर पहुंच गया है। तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया है। अब जब उनके ही भतीजे नागेंद्र राय ने सार्वजनिक रूप से अनुष्का और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, तो यह मामला केवल पारिवारिक विवाद नहीं रह गया, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।


अब सवाल उठता है...

क्या वाकई तेज प्रताप यादव एक सुनियोजित जाल में फंसे?

क्या इन आरोपों की पुष्टि कोई जांच एजेंसी करेगी?

क्या यह महज़ राजनीतिक बचाव की कोशिश है या सच्चाई का दूसरा पहलू?


फिलहाल, यह मामला बिहार की राजनीति और लालू परिवार दोनों के लिए गहरे संकट का कारण बनता जा रहा है। जनता, मीडिया और राजनीतिक विश्लेषक सभी इस मामले की सच्चाई जानने को बेताब हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में कौन-सी नई परतें खुलती हैं और इस विवाद का क्या अंत होता है।