Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी Bihar Crime News: बिहार में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, कोचिंग से लौटने के दौरान बदमाशों ने किया गंदा काम vikramshila setu : ओवरटेकिंग पर अब कड़ी सख्ती, नियम तोड़ा तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना; लाइसेंस भी होगा रद्द Bihar News: बिहार के इन जिलों में ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण जल्द, राज्य को औद्योगिक हब बनाने की तैयारी Bihar sand mining : अवैध बालू खनन पर विजय कुमार सिंह का बड़ा एक्शन, DM-SP के साथ MI की रेड के बाद लखीसराय में बीच सड़क पर बालू गिराकर माफिया फरार
13-May-2025 09:22 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार की राजनीति में अपनी स्पष्ट सोच, मजबूत व्यक्तित्व और लंबी राजनीतिक पारी के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की आज पहली पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पटना के रविंद्र भवन में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, समर्थक और उनके परिवार के लोग मौजूद थे। पुण्यतिथि पर सुशील मोदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी भी शामिल हुईं और उन्होंने भावुक होकर अपने जीवनसाथी को याद किया। साथ ही, पहली बार उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह संकेत भी दिया कि वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। जेसी जॉर्ज मोदी ने कहा कि "मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन फैसला पार्टी को लेना है"
पूर्व प्रोफेसर रह चुकीं जेसी जॉर्ज मोदी ने आगे कहा कि यदि पार्टी चाहे तो वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन यह फैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है। पार्टी जो तय करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगी।"
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव आगामी नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित है। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के परिवार से किसी एक को टिकट देने पर विचार पार्टी कर रही है, ऐसे में सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
निजी जीवन के अनुभव साझा करते हुए जेसी जॉर्ज मोदी हुईं भावुक
सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि पर जेसी जॉर्ज मोदी भावुक हो गयी। उन्होंने अपने निजी जीवन के कुछ भावुक पल मीडिया के समक्ष साझा किए। कहा कि शादी के शुरुआती दिनों में जब वो मुंबई से बिहार आईं थी तब उनके पति सुशील मोदी सार्वजनिक जीवन में इतने व्यस्त रहते थे कि उन्हें समय नहीं दे पाते थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि "मैं तुम्हें छोड़कर मुंबई लौट जाऊंगी तब सुशील मोदी जी जवाब देते थे कि मैं तुम्हें छोड़ूंगा ही नहीं। यह भावना आज की पीढ़ी में बहुत कम देखने को मिलती है।
राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी?
बिहार भाजपा में इन दिनों "राजनीतिक विरासत" को लेकर चर्चाएं तेज हैं। सुशील मोदी जैसे प्रभावशाली नेता के निधन के बाद पार्टी अब यह तय कर रही है कि उनकी राजनीतिक विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा। सूत्रों के हवाले से ऐसा संकेत मिल रहा हैं कि जेसी जॉर्ज मोदी को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इस बात का फैसला आलाकमान को लेना है। जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। उम्मीद जतायी जा रही है कि आज ना बिहान इस पर फैसला ले लिया जाएगा। क्योंकि सुशील मोदी की पत्नी ने भी अपनी इच्छा सबके सामने रख दी है।
श्रद्धांजलि सभा में जुटे दिग्गज नेता
सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। सभी ने सुशील मोदी के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक विचारशील, दृढ़ और ईमानदार राजनेता बताया, जिन्होंने बिहार की राजनीति को एक नई दिशा दी।