ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

सुपौल में बड़ा हादसा: 11 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला, घटना का LIVE वीडियो वायरल

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में कलश यात्रा के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई, हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

bihar

24-Dec-2025 09:32 PM

By First Bihar

SUPAUL: सुपौल (त्रिवेणीगंज): सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार दोपहर छातापुर सीमावर्ती इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड संख्या 5 निवासी रमेश मंडल के 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, अमित गोनहा पंचायत के बहेरवा हाट के समीप आयोजित विष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने जा रहा था।


इसी दौरान हरिहरपट्टी चौक से छातापुर के लक्ष्मीपुर गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है।


घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।