ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

PM Modi Yojana : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: युवाओं के लिए 62,000 करोड़ की योजनाओं की आज होगी शुरुआत

PM Modi Yojana : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं पर केंद्रित लगभग 62,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं।

PM Modi Yojana

04-Oct-2025 09:32 AM

By First Bihar

PM Modi Yojana : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं पर केंद्रित लगभग 62,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनका सीधा लाभ बिहार समेत देशभर के करोड़ों युवाओं को मिलेगा।


इस कार्यक्रम में सबसे अहम घोषणा पीएम-सेतु (PM-SETU) योजना की होगी। यह 60,000 करोड़ रुपये की केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण देना और उन्हें उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करना है। इसके जरिए लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है।



पीएम मोदी देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 वॉकेशनल स्किल लैब्स का भी उद्घाटन करेंगे। इन लैब्स के माध्यम से छात्रों को तकनीकी और व्यावहारिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम का एक बड़ा फोकस बिहार पर रहेगा, जहां कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार की संशोधित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत 5 लाख बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1,000 रुपये प्रति माह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें मुफ्त कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।



पीएम मोदी इस मौके पर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के पुनः डिजाइन किए गए संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का पूरी तरह ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन मिलेगा। पहले से ही 3.92 लाख से अधिक छात्रों ने इस योजना के अंतर्गत 7,880 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इस योजना को पूरी तरह ब्याज मुक्त करने का फैसला लिया है, जो युवाओं और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।



कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार युवा आयोग का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे। यह आयोग 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए काम करेगा। इसका उद्देश्य राज्य की युवा ऊर्जा को सही दिशा देना और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। पीएम मोदी बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे पटना यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा की जय प्रकाश यूनिवर्सिटी और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से बिहार की उच्च शिक्षा प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन योजनाओं का शुभारंभ मोदी सरकार का युवाओं की ओर एक बड़ा राजनीतिक संकेत है। केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार से जोड़ने का यह प्रयास आने वाले चुनावी परिदृश्य में अहम भूमिका निभा सकता है। इन सभी योजनाओं के जरिए केंद्र सरकार न सिर्फ विकास की गाथा लिखना चाहती है, बल्कि बिहार के युवाओं में यह संदेश भी देना चाहती है कि आने वाला दशक उनका होगा — “कौशल, शिक्षा और अवसर का दशक।”