ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा

सहरसा के कनरिया थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय किसान नारायण यादव की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मृतक के बेटे पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने दो कट्ठा जमीन के लिए अपने पिता की हत्या कर दी।

बिहार

28-Oct-2025 06:25 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: खबर सहरसा से है जहां जिले के कनरिया थाना क्षेत्र में बीते 12 अक्टूबर को हुए किसान नारायण यादव (65 वर्ष) हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक का तीसरा बेटा पिंटू कुमार उर्फ मुकेश यादव ही अपने पिता का हत्यारा है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, कचिया और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। 


सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी बेटे ने महज दो कट्ठा जमीन के लिए अपने पिता की बेरहमी से हत्या की। पूछताछ में पिंटू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद और जमीन के बंटवारे को लेकर वह लंबे समय से नाराज था। पिंटू ने पुलिस को बताया कि वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। उसका बड़ा भाई रंजीत कुमार वर्ष 2012 में दिल्ली में सड़क हादसे में मारा गया था। रंजीत की मौत के बाद परिवार को 13 लाख रुपये मुआवजा राशि मिली थी। पिता नारायण यादव ने उस पैसे से 10 कट्ठा जमीन खरीदी, लेकिन इस बात को परिवार के बांकी सदस्यों से छिपा लिया। 


रंजीत की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी की शादी पिंटू से कर दी गई थी। उस समय पिता ने वादा किया था कि चिता को मुखाग्नि देने के बदले उसे दो कट्ठा जमीन अतिरिक्त दी जाएगी, लेकिन बाद में पिता ने बराबर हिस्से की बात कह दी। इसी बात को लेकर दोनों में लगातार विवाद होता रहा। 12 अक्तूबर की सुबह नारायण यादव घास काटने के लिए नदी किनारे गए थे। उसी दौरान पिंटू भी उनके पीछे-पीछे पहुंच गया। मौके पर पहले उसने पिता की मदद का बहाना किया, लेकिन अचानक चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। जब पिता गिर पड़े, तो उसने सिर काटकर अलग कर दिया और सिर को पास के स्थान पर छिपा दिया। 


घटना के तीसरे दिन पुलिस ने नारायण यादव का सिर बरामद कर लिया था। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी जांच, मोबाईल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी को घोघसम घाट से गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब पुलिस की इस सफलता के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और आरोपी बेटे के इस अमानवीय कृत्य से लोग स्तब्ध हैं।