BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
11-Sep-2025 05:37 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल निर्माण कार्य में हो रही देरी पर अब सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत काम कर रहे ठेकेदारों को साफ चेतावनी दी है कि उन्हें हर हाल में 15 सितंबर तक निर्माण कार्य शुरू करना होगा।
विभाग की ओर से गुरुवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि निर्धारित समयसीमा तक कार्य की शुरुआत नहीं की गई तो संबंधित ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें उनकी जमानत राशि जब्त करने के साथ-साथ उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की भी कार्रवाई शामिल होगी। ब्लैकलिस्ट होने की स्थिति में ऐसे ठेकेदार भविष्य में विभाग से कोई नया ठेका नहीं ले पाएंगे।
विभाग ने पहले ही 10 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश जारी किया था और इस संबंध में ठेकेदारों को लगातार चेतावनी भी दी जा रही थी। इसके बावजूद कई जगहों पर काम की शुरुआत नहीं हो सकी, जिसके बाद विभाग ने अब 15 सितंबर की अंतिम डेडलाइन तय की है।
नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन पैकेजों के तहत सड़कें आवंटित की गई हैं, उन्हें 15 सितंबर तक पूरी तरह गड्ढामुक्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही, निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाना और क्वालिटी टेस्टिंग के लिए लैब तैयार करना भी जरूरी होगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने यह भी कहा है कि 15 सितंबर तक हर हाल में गिट्टी, बालू और सीमेंट जैसी जरूरी निर्माण सामग्री स्थल पर पहुंचा दी जानी चाहिए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बारे में ठेकेदारों को पहले ही कई बैठकें और प्रेस रिलीज़ के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है।
विभाग का कहना है कि योजनाओं का मकसद ग्रामीण इलाकों में बेहतर संपर्क और आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है। सरकार चाहती है कि गांवों में सड़क और पुल निर्माण कार्य तेजी से पूरे हों ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े। विभाग ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेकेदारों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।