ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा!

मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ीं। पटना पुलिस ने धमकी और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल मामले में उनके खिलाफ 50 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। आरोप साबित होने पर उन्हें 7 साल जेल की सजा हो सकती है।

बिहार

12-Dec-2025 08:53 PM

By First Bihar

PATNA: मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनके खिलाफ पटना पुलिस ने 50 पन्ने की चार्जशीट पटना सिविल कोर्ट में दाखिल की है। पंचायत सचिव संदीप कुमार और भाई वीरेंद्र के बीच पिछले दिनों मोबाइल पर जो बातचीत हुई थी उसमें जो धमकी दी गयी थी उसका रिकॉर्डिंग और पूरा डिटेल इस चार्जशीट में अटैच किया गया है। 


पटना पुलिस ने अपनी जांच में भाई वीरेंद्र के ऊपर लगाए गए आरोप को सही पाया है। फिलहाल भाई वीरेंद्र बॉन्ड पर बाहर हैं। SC/ST थाना ने भाई वीरेंद्र को नोटिस भेजा था जिसके बाद वो थाने पर गये थे। जहां उन्होंने बॉन्ड भरा था। जिसके बाद ही उन्हें रिलीज किया गया था। भाई वीरेंद्र पर जो धाराएं लगी हैं, उसके तहत दोष साबित होने पर वह 7 साल जेल भी उन्हें हो सकती है।


 इस मामले की जांच करने वाली महिला पुलिस पदाधिकारी ने इस बात का जिक्र किया है कि राजद विधायक द्वारा जो सहयोग पुलिस को करना चाहिए था, वो नहीं किया गया। पुलिस की ओर से साक्ष्य के तौर पर पंचायत सचिव और भाई वीरेंद्र के बीच जो बातचीत मोबाइल पर हुई थी उसे और गवाह को पेश किया गया है। पंचायत सचिव अपने बयान पर कायम हैं। पंचायत सचिव संदीप ने यह बयान दिया है कि आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने मोबाइल पर कॉल करके अपशब्द कहा और जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया। 


दरअसल सोशल मीडिया पर 28 जुलाई 2025 को  आरजेडी के मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव का ऑडियो खूब वायरल हुआ था। इस वायरल ऑडियो में दोनों के बीच जो बातचीत हुई, उसमें भाई वीरेन्द्र पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। पंचायत सचिव को भाई वीरेंद्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फोन किये थे। लेकिन मनेर का पंचायत सचिव उन्हें नहीं पहचान सका। कॉल रिसीव करते हुए कहा कि बोलिए। इस पर भाई वीरेंद्र गुस्सा हो गये। कहने लगे की तुम हमको नहीं पहचानते हो।  इस दौरान विधायक और पंचायत सचिव के बीच बहस भी होने लगी। वायरल इस ऑडियो को इस खबर के साथ अटैच किया  गया है। इस वायरल ऑडियो को सुनने के लिए नीचे देखें। पंचायत सचिव और मनेर के आरजेडी विधायक के बीच क्या कुछ बात चीत हुई उसे भी टेक्स्ट मैसेज से जानते हैं।

विधायक-हेलो भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं

सचिव- हां बोलिये

भाई वीरेंद्र-बोलिये.. कौन बोल रहा है रे

सचिव- किनसे बात करना है

भाई वीरेंद्र-पंचायत सचिव से मैं बात करना चाह रहा हूं 

सचिव-हा पंचायत सचिव बोल रहे बोलिये

भाई वीरेंद्र-- तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तु कहेगा कि बोलिए

सचिव-अपना परिचय दिजियेगा तब ना 

विधायक- भाई वीरेंद्र का परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है तुम्हारा? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, नहीं जानते हो तुम?

सचिव- जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े ना बतियाते

भाई वीरेंद्र--- इंग्लैंड का है क्या तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम।

सचिव- हां विधायक जी बोलिये

भाई वीरेंद्र--- हां विधायक जी बोलिए? जूता से मारेंगे खींच कर, तुम केस करो चाहे, कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है, नहीं जानते हैं। बोलता काहे नहीं है 

सचिव- बोलिए क्या बात है, हां हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए।

भाई वीरेंद्र--- रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है, उसको बनवाए। कब का आवेदन गया है। टेढ़ई से काम मत करो। कर्मचारी हो, कर्मचारी की तरह काम करो।

सचिव- आप प्रेम से बात कीजिएगा तो हम प्रेम से बतियाएंगे। आपको जो करना है करिए, आपसे डर नहीं है हमको। सीधा बात कीजिएगा तो सीधा बात करेंगे। टेढ़ा बात कीजिएगा तो टेढ़ा बात करेंगे। आपसे डरने वाला नहीं है यहां कोई।

भाई वीरेंद्र--- तुम इस तरह का भाषा बोलेगा रे हमको।

सचिव- आपको भी तो प्रेम से बात करना चाहिए, आप जनप्रतिनिधि हैं तो प्रेम से अपना काम का बात करना चाहिए।

 भाई वीरेंद्र--- तुम हमको पहचाने कैसे नहीं, तुम ऐसा कैसे बोल सकता है कि कौन भाई वीरेंद्र? तू नहीं जानता है विधायक जी का नाम?

सचिव- हम नहीं जानते थे कि यहां का विधायक कौन है?

विधायक- तुमको नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है, जब तुम अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते हो

सचिव- जाकर लिखित दे दीजिए और ट्रांसफर करवा दीजिए मेरा

भाई वीरेंद्र--- ट्रांसफर ही नहीं अब दूसरा बात हो जाएगा। ट्रांसफर तो बहुत छोटी चीज है। कहां का है तू?

सचिव- इस तरह का धमकी मत दीजिए, आप काम का बात कीजिए हमसे। आपका काम प्रोसेस में गया हुआ है। जब काम होगा तो पता चल जाएगा।

भाई वीरेंद्र---कहा का है रे तू



पंचायत सचिव और भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल