ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar News: बिहार सरकार ने गया जिले का नाम बदलकर ‘गयाजी’ क्यों कर दिया? जानिए.. पूरी वजह Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Analemma flying Tower: अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत! जानिए कहा बन रही है दुनिया की पहली फ्लाइंग बिल्डिंग! Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने शख्स को मारी बैक टू बैक 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत; इलाके में सनसनी Bihar Politics: JDU कोटे से नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री' बेटे का टिकट कंफर्म कराने को बहा रहे पसीना, लोजपा में ज्वाइनिंग क्यों रूक गई ...? Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, ‘भारत माता जय’ के लगे नारे SSC job update 2025: सरकारी नौकरी चाहिए? 2025 में आ रही हैं 8 बड़ी भर्तियां – पूरी डिटेल अभी पढ़ें! Bihar Crime News: सुप्रीम कोर्ट के जज पर हमला मामले में 5 आरोपी दोषी करार, 20 मई को सजा का एलान; 22 साल पुराने केस में कोर्ट का फैसला

BIHAR: जमीनी स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलों में जाकर फीडबैक लेंगे राजस्व मंत्री संजय सरावगी, 16 मई से दरभंगा से होगी शुरुआत

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर विभागीय सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, जिससे जमीनी स्तर पर इनके क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके।

bihar

15-May-2025 05:20 PM

By First Bihar

PATNA: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं और सेवाओं के जमीनी क्रियान्वयन की हकीकत जानने और उसमें आ रही समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से विभाग के मंत्री संजय सरावगी जिलों का दौरा करेंगे। इस कड़ी में वे 16 मई को दरभंगा, 19 मई को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठकें करेंगे। इन बैठकों में संबंधित जिलों के वरीय पदाधिकारी, ADM (राजस्व), DCLR और सभी अंचलाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में दाखिल-खारिज, भूमि सर्वेक्षण, बासगीत पर्चा वितरण, परिमार्जन प्लस और अभियान बसेरा-2 जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की जाएगी। 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाओं और योजनाओं तक आमजनता की पहुँच सुलभ हो, इसके लिये राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी द्वारा मुख्यालय स्तर पर लगातार समीक्षात्मक बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में मंत्री संजय सरावगी द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरुआत दरभंगा जिला से होने जा रही है। यहां मंत्री की अध्यक्षता में 16 मई को विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की सघन समीक्षा की जाएगी, जिसमें सचिव जय सिंह तथा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।


इसके बाद 19 मई को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर जिला में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित सूचना विभाग के विशेष सचिव ने जारी करते हुए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। इसमें संबंधित जिलों के अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार समाहर्ता औऱ सभी अंचलाधिकारियों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तमाम सेवाओं मसलन दाखिल-खारिज की स्थिति, परिमार्जन प्लस , भूमि सर्वे, विभिन्न योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा वितरण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर विभागीय सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी, जिससे जमीनी स्तर पर इनके क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके। दाखिल-खारिज, अभियान बसेरा-2 जैसी बेहद खास कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में जहां भी लोगों को समस्या हो रही है, उसे हर हाल में दूर करने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि अभियान बसेरा-2 हमारे विभाग की प्राथमिकता है। विभाग की किसी भी सेवा का लाभ लोग स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ले सकते हैं। सभी योजनाओं का लाभ लोगों को समुचित तरीके से मिल सके, इसका खासतौर से ध्यान रखा जा रहा है। जिन पदाधिकारियों के स्तर पर लापरवाही समाने आ रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।