ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

इलेक्शन के दिन भुकभुकाकर बंद हो जाएगा लालटेन, फर्स्ट बिहार के कॉन्क्लेव में बोले प्रशांत किशोर, कहा..एनडीए का भी जाना तय

पटना के होटल ताज में आयोजित फर्स्ट बिहार कॉन्क्लेव में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने 100 से ज्यादा उम्मीदवार उतारने की घोषणा की और कहा कि इस बार ‘जनसुराज फैक्टर’ निर्णायक भूमिका निभाएगा।

बिहार

07-Oct-2025 08:26 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के लोदीपुर स्थित होटल ताज में आयोजित फर्स्ट बिहार के कॉन्क्लेव में पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से चैनेल हेड कुमार प्रबोध ने बातचीत की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कुमार प्रबोध के एक-एक सवालों का जवाब दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता जनसुराज की सोच को अच्छे से समझ रही हैं। हमने अपनी ओर से ईमानदार प्रयास किया है।


बिहार के लोग एक बार अपने बच्चों के वोट करेंगे। अपने बच्चों के लिए जगेंगे। देश की राजनीत एक नई करवट लेगी और एक नया सवेरा होगा। 10 साल में बिहार को सुधारकर दिखाएंगे। 100 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेंगे। 9 अक्टूबर को 100 के आस-पास सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। 80 लोग वही होंगे जो मेरे साथ पदयात्रा के टाइम से जुड़े हैं।


 ये लोग तीन साल से मेरे साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं। जब हम अकेले चल रहे थे तब वही 80 साथी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हमकों कोई मैनेज नहीं कर सकता, हम मैनेज होने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। दूसरे के घर का कचरा उठाने के लिए हम यहां नहीं बैठे हैं। बंगाल में मैंने सैकड़ों नेताओं को टीएमसी से किनारे कर दिया था तब सारे टीएमसी के नेता भाजपा में भाग गये। 


जितना कचरा उठाकर ले गया सब हार गया। हम नये लोगों को लड़ाए सब जीत गये। पीके ने आगे कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं। एनडीए का जाना तो तय है. 2020 में चिराग फैक्टर था इस बार वो नहीं है इस बार जनसुराज फैक्टर बना हुआ है। इस बार जेडीयू के सीटों पर जनसुराज है। हां हम वोटकटवा हैं, लोग समझता है कि वोटकटवा कहने से हम नाराज हो जाएंगे लेकिन ऐसी बात नहीं हैं, हम खुश होते हैं। हम वोट तो काटेंगे ही..लालटेन को वोट के दिन ऑन किया जाएगा तब पता चलेगा कि लालटेन में किरासत तेल तो है ही नहीं...तब भुकभुकाकर लालटेन बंद हो जाएगा।