Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें
 
                     
                            28-May-2025 09:22 PM
By mritunjay
PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार राजधानी पटना में आ रहे हैं। दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले बीजेपी ने पूरे पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। पटना सहित अन्य जिलों में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा दो पोस्टर लगाया गया है। एक पोस्टर में लिखा हुआ है कि 'ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा'..
जबकि दूसरे पोस्टर में यह लिखा गया है कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। पटना के मुख्य जगहों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 29 मई दिन गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने 32 जगहों पर मंच बनवाया है। रोड शो करते हुए पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां से वो शाहाबाद इलाके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगमन को लेकर अरवल के इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वही भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया द्वारा किया गया।
इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जिस तरह पूरी दुनिया में बहबाही का डंका बज रहा है इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पुरी देश में बाहबाही हो रही है उन्होंने इशारे इशारे में कहा कि पहले की केंद्र सरकार दूसरे देशों में जाकर हाथ फैलाते थे। लेकिन आज नरेंद्र मोदी की सरकार के सामने दूसरे देश भी नतमस्तक हैं वहीं उन्होंने कहा कि एक दौर था कि 2005 के पहले की सरकार में लोग चार बजे दिन में ही अपने घर में बंद हो जाते थे लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार ने रोड बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है जो आज लोग रात के भी अपने घर जाने में डरते नहीं हैं।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में कानून का राज काम किया है वहीं उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए पहलगाम हमले के बाद जिस तरह नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मिशन सिंदूर के तहत सबक सिखाया है वह देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी मंत्री हरि साहनी कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन लोजपा के प्रदेश सचिव सुनील यादव के साथ सभी एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद थे।