Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी
28-May-2025 09:22 PM
By mritunjay
PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार राजधानी पटना में आ रहे हैं। दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले बीजेपी ने पूरे पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। पटना सहित अन्य जिलों में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा दो पोस्टर लगाया गया है। एक पोस्टर में लिखा हुआ है कि 'ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा'..
जबकि दूसरे पोस्टर में यह लिखा गया है कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। पटना के मुख्य जगहों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 29 मई दिन गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने 32 जगहों पर मंच बनवाया है। रोड शो करते हुए पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे।
भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां से वो शाहाबाद इलाके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगमन को लेकर अरवल के इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वही भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया द्वारा किया गया।
इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जिस तरह पूरी दुनिया में बहबाही का डंका बज रहा है इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पुरी देश में बाहबाही हो रही है उन्होंने इशारे इशारे में कहा कि पहले की केंद्र सरकार दूसरे देशों में जाकर हाथ फैलाते थे। लेकिन आज नरेंद्र मोदी की सरकार के सामने दूसरे देश भी नतमस्तक हैं वहीं उन्होंने कहा कि एक दौर था कि 2005 के पहले की सरकार में लोग चार बजे दिन में ही अपने घर में बंद हो जाते थे लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार ने रोड बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है जो आज लोग रात के भी अपने घर जाने में डरते नहीं हैं।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में कानून का राज काम किया है वहीं उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए पहलगाम हमले के बाद जिस तरह नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मिशन सिंदूर के तहत सबक सिखाया है वह देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी मंत्री हरि साहनी कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन लोजपा के प्रदेश सचिव सुनील यादव के साथ सभी एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद थे।