ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें

PATNA: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विजय सिन्हा के साथ हो गया खेला, गाड़ी लेकर गायब हो गया ड्राइवर, जानिये क्या है पूरा मामला?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को अपने ही बेटे की रिंग सेरेमनी में समय पर पहुंचने में दिक्कत हो गई। ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाने के कारण वह परेशान दिखे, जिसके बाद पटना डीएम ने उन्हें अपनी गाड़ी से भेजा।

bihar

29-May-2025 10:01 PM

By First Bihar

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद उन्होंने रोड शो किया। पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक उनका काफिला पहुंचा। इस दौरान पटना के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की। इस अहम बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पटना स्थित 3 स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर जाने वाले थे। क्योंकि विजय कुमार सिन्हा के बेटे का आज रिंग सेरेमनी थी।


 बेटे के रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए विजय सिन्हा ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था। जब पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय से बैठक खत्म करने के बाद विजय सिन्हा के आवास पर जाने वाले थे तब इस बात की जानकारी विजय कुमार सिन्हा को हुई। उन्होंने तुरंत अपने ड्राइवर और सहयोगियों को फोन लगाया लेकिन किसी कारणवश बात नहीं हो पाई। जिसके बाद विजय सिन्हा बीजेपी कार्यालय के पास सड़क पर परेशान दिखे। तभी उनकी नजर पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह पर गई। 


उन्होंने पटना डीएम को पूरी बात बताई। जिसके बाद डीएम ने उन्हें अपनी गाड़ी से उनके आवास भेजा। हालांकि डीएम और एसएसपी को भी विजय सिन्हा के आवास पर सुरक्षा के मद्देनजर जाना था। डीएम ने अपनी गाड़ी से विजय सिन्हा को भेजा और खुद एसएसपी की गाड़ी पर बैठकर अवकाश कुमार के साथ विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे। विजय सिन्हा के पहुंचने के बाद पीएम मोदी रिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे। विजय सिन्हा और उनकी फैमिली ने पीएम मोदी का स्वागत किया। विजय कुमार सिन्हा के बेटे गोविंद भारद्वाज के रिंग सेरेमनी में शामिल होकर पीएम मोदी ने गोविंद और शांभवी को आशीर्वाद दिया और नये जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं।


डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 'आज का दिन हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक क्षणों से भरा रहा। हमारे पुत्र गोविंद भारद्वाज की रिंग सेरेमनी के शुभ अवसर पर 3 स्ट्रैंड रोड पटना स्थित सरकारी आवास पर परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहमयी आशीर्वाद और उपस्थिति हम सभी कार्यकर्ता के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। गोविंद और शांभवी को उन्होंने प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएँ दीं। आपका आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, सनातन संस्कार और सफलता से अभिसिंचित करेगा।'


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का फूलों से अभिनंदन किया। पीएम मोदी के रोड शो का समापन बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास हुआ। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक की। इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत हुई। 


पटना पहुंचने के बाद उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, विजय कुमार सिन्हा सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। मौजूद सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री को बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट से ही पीएम ने रोड शो की शुरुआत की।


पीएम मोदी का काफिला बेली रोड के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए शाम करीब सवा 6 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचने के बाद रोड शो का समापन हो गया। जिसके बाद पीएम मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक की। बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए। 


बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बेटे गोविंद भारद्वाज के रिंग सेरेमनी में शामिल होकर पीएम मोदी ने गोविंद और शांभवी को आशीर्वाद दिया और नये जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं। जिसके बाद पीएम मोदी  राजभवन के लिए रवाना हुए जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज के लिए रवाना होंगे जहां एक जनसभा को वो संबोधित करेंगे। बिक्रमगंज से पटना लौटने के बाद वो शुक्रवार को यूपी के कानपुर के लिए रवाना होंगे। कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रों का उद्घाटन करेंगे। 

 पटना से प्रिंस कुशवाहा की रिपोर्ट..