ब्रेकिंग न्यूज़

Nepal Protests: नेपाल हिंसा का असर भारत तक, सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर Lalu Yadav Gaya Visit : पितृपक्ष महापर्व पर विष्णुपद मंदिर में लालू यादव ने किया पिंडदान, राजनीतिक हलकों में तेज हुई चर्चा Asia Cup में भारत का 'ट्रंप कार्ड' साबित हो सकता यह प्लेयर, पूर्व कोच का बड़ा दावा.. Vice President Election : कौन बनेगा उपराष्ट्रपति ? सीपी राधाकृष्णन और बीएस रेड्डी के बीच मुकाबला, जानें वोटिंग प्रक्रिया और अहम बातें Patna Sahib Gurudwara: पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी, लंगर हॉल में RDX होने का दावा Bihar Crime News: बिहार में छात्रा की हत्या से मचा बवाल, भोजन करते वक़्त अपराधी ने बनाया शिकार BIHAR ELECTION : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी रस्साकसी, नए सहयोगियों से मुश्किलें दोगुनी; क्या आज होगा फैसला Bihar Crime News: बिहार में भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस Cyber Crime: बिहार में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, पासवर्ड समेत मिले लाखों ईमेल अकाउंट LALU YADAV : जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव ने हाई कोर्ट में CBI FIR रद्द करने की मांग की, अगली सुनवाई 25 सितंबर को

Pink Bus: बिहार में पिंक बस सेवा का दूसरा चरण शुरू, CM नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी; चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात

Pink Bus: बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा का दूसरा चरण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 80 नई पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और BSTC की 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा का शुभारंभ किया।

Pink Bus

08-Sep-2025 12:09 PM

By FIRST BIHAR

Pink Bus: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। सोमवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने पिंक बस सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए 80 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें केवल महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी।


इससे पहले मई 2025 में इस सेवा का पहला चरण शुरू किया गया था, जिसमें 20 सीएनजी पिंक बसें शामिल थीं। उनमें से आठ बसें वर्तमान में पटना शहर में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। अब दूसरे चरण के साथ, पिंक बसों की कुल संख्या 100 हो गई है, जिससे महिला यात्रियों को और अधिक सुविधा और सुरक्षा मिल सकेगी।


फिलहाल ये बसें पटना के पांच प्रमुख रूटों पर चलाई जा रही हैं। जिसमें गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन, गांधी मैदान से एम्स, नेहरू पथ, एम्स रोड और सगुना मोड़ मार्ग शामिल हैं। इन रूटों पर चलने वाली बसें मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, IGIMS और अशोक राजपथ जैसे महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों और व्यस्त स्थानों को कवर करती हैं।


इससे खासकर छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सुविधा मिल रही है। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSTC) की सभी 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा का भी उद्घाटन किया। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को डिजिटल पेमेंट, प्रीपेड कार्ड, मासिक पास और स्टूडेंट पास की सुविधा मिलेगी।


इसके अलावा, यात्रियों को अब ‘Chalo’ मोबाइल ऐप के माध्यम से बसों की रियल-टाइम लोकेशन देखने की सुविधा मिलेगी। कंडक्टर भी इसी ऐप के माध्यम से टिकट और मंथली पास जारी करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


पिंक बस सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर तस्वीरें साझा की और लिखा कि, "आज बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 1065 बसों में ई-टिकटिंग सुविधा लागू करने का शुभारंभ किया तथा द्वितीय चरण में नई 80 पिंक बसों का लोकार्पण भी किया। इन बसों में केवल महिलाएं ही यात्रा कर सकती हैं।  इन पिंक बसों के परिचालन से महिलाओं का सफर ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा और उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी। साथ ही ई-टिकटिंग की व्यवस्था से राज्य के लोगों को विभिन्न जगहों पर यात्रा करने में सुगमता होगी"।