ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: सीवान की JDU सांसद और विधायक को धमकी देने वाला हावड़ा से अरेस्ट, रंगदारी मांगकर फेमस होने की थी योजना Bihar Crime News: सीवान की JDU सांसद और विधायक को धमकी देने वाला हावड़ा से अरेस्ट, रंगदारी मांगकर फेमस होने की थी योजना IAS LOVE STROY : बिहार के IAS कपल की शादी जिसने सोशल मीडिया पर बनाई नई मिसाल, ग्रेजुएशन में फेल होने के बाद UPSC में किया टॉप Bihar Crime News: बिहार में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी

Patna Station Road : पटना स्टेशन रोड पर अब नहीं नजर आएंगे फुटपाथी दुकान और ठेलें, दुकानदारों को इस जगह किया गया शिफ्ट

पटना स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। दुकानदारों और फुटपाथी ठेलों को बुद्ध स्मृति पार्क के पिछले हिस्से में शिफ्ट किया जा रहा है।

Patna Station Road : पटना स्टेशन रोड पर अब नहीं नजर आएंगे फुटपाथी दुकान और ठेलें, दुकानदारों को इस जगह किया गया शिफ्ट

12-Dec-2025 09:45 AM

By First Bihar

Patna Station Road : पटना स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पूर्व चिरैयाटांड़ पुल से पश्चिमी जीपीओ गोलंबर तक दुकानें और फुटपाथी ठेलों पर रोक लगाई गई है। अब इन दुकानदारों को बुद्ध स्मृति पार्क के पिछले हिस्से में शिफ्ट किया जाएगा। इस शिफ्टिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।


जिला प्रशासन के निर्देश पर दिसंबर में लगातार 9 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके बावजूद स्टेशन रोड पर जाम पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया। अभियान के दौरान दुकानदार अपनी दुकानें हटाते थे, लेकिन दोपहर में फिर से सड़कों पर दुकानें लग जाती थीं। इसे देखते हुए दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बुद्ध मार्ग संपर्क पत्र के पास शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।


शिफ्टिंग के लिए सड़क के किनारे जगह समतल की जा रही है, ताकि ठेला और अन्य सामान सुरक्षित तरीके से लगाया जा सके। एडीएम नगर व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदारों को हिंदुस्तान प्रेस के पिछले हिस्से में, ओल्ड मल्टी लेवल पार्किंग के सामने जगह देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उनका उद्देश्य स्टेशन रोड को दुकानों और अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त कराना है, ताकि सड़क पर जाम न लगे और राजधानी की छवि बेहतर बनी रहे।


संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्टेशन रोड पर कोई भी अतिक्रमण नहीं दिखेगा और इस दिशा में संबंधित थानेदारों को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, कंकड़बाग और हनुमान नगर जाने वाले ऑटो रिक्शा के लिए टाटा पार्क को व्यवस्थित करने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार से कंकड़बाग की ओर जाने वाले ऑटो का संचालन वहीं से शुरू होगा।


पटना जंक्शन के निकास और प्रवेश द्वार के पास ऑटो रिक्शा का जमाबड़ा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन व्यवस्थित रूप से चलें, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और स्टेशन रोड पर यातायात सुचारू रहेगा।


जिला प्रशासन की इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में स्टेशन रोड पर यातायात का प्रवाह बेहतर होगा और अतिक्रमण से होने वाली समस्याएं कम होंगी। दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह सुनिश्चित कर दी गई है, जिससे उन्हें भी परेशानी कम होगी।


सड़क किनारे स्थान उपलब्ध कराने और दुकानदारों को शिफ्ट करने के प्रयास से राजधानी की सड़कों को व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। प्रशासन लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त पटना की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है—स्टेशन रोड को साफ-सुथरा और जाम-मुक्त बनाना, दुकानदारों को वैकल्पिक सुरक्षित स्थान देना और राजधानी की छवि को बेहतर बनाना। इस पहल से न केवल यातायात सुधरेगा, बल्कि लोगों को भी सुविधा होगी।