ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली, शरारती तत्वों का कारनामा: सिटी SP

श्रीहरिमंदिर पटना साहिब को 8 सितम्बर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। मेल में लंगर हॉल में RDX छिपाने का दावा किया गया था। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता ने सर्च अभियान चलाया लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

बिहार

10-Sep-2025 04:22 PM

By First Bihar

Patna Sahib Gurudwara: बीते सोमवार 8 सितंबर को पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिये दी गयी थी। मेल में यह दावा किया गया था कि गुरुद्वार के लंगर हॉल में RDX छिपाया गया है।धमकीभरा मेल मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पूरे गुरुद्वारा परिसर में सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन कही से भी कुछ भी नहीं मिला।


जिससे बम प्लान्ट किये जाने की बात अफवाह साबित हुई। इस बात की जानकारी पटना सिटी एसपी पश्चिमी परिचय कुमार ने बताया कि यह शरारती तत्वों का कारनामा लग रहा है। बावजूद इसके पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स ने प्रोक्सी ऐप के माध्यम से पटना साहिब गुरुद्वारा के मैनेजमेंट कमेटी को ई-मेल भेजा था। जिसके कारण मेल भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पटना पुलिस की टीम गुरुद्वारा की सुरक्षा में लगी है। पुलिस वालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। 


पटना सिटी एसपी पश्चिमी परिचय कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि पटना साहिब गुरुद्वारा के मैनेजमेंट कमेटी को एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें यह बताया गया कि गुरुद्वारा में जगह-जगह विस्फोटक प्लांट किए गए हैं। गुरुद्वारा को उड़ाने की साजिश रची गयी है। इस बात की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बम स्क्वायड और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया और पूरे गुरुद्वारा परिसर में सर्च अभियान चलाया लेकिन कहीं से भी कुछ भी नहीं मिला जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सिर्फ एक अफवाह था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुद्वारा की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की गश्ती को बढ़ा दिया गया है। लगातार इस मामले पर नजर रखी जा रही है। हमारी टेक्निकल टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है। 


बता दें कि ईमेल में यह बोला गया था कि पटना साहिब गुरुद्वारा के परिसर में कुछ एक जगह पर विस्फोटक प्लांट किया गया है। गुरुद्वारा को उड़ाने की साजिश रची गई है। धमकी मिलने के तुरंत बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने पटना पुलिस को इस संदिग्ध ई-मेल की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुद्वारा परिसर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।


इस घटना ने हाल ही में हुई एक और सुरक्षा उल्लंघन की याद दिला दी है, जब पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी एक ईमेल के माध्यम से सूचना दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि कोर्ट परिसर और कोर्ट रूम में चार RDX IED बम प्लांट किए गए हैं, और जज को शुक्रवार दोपहर 2 बजे से पहले बाहर निकालने की चेतावनी दी गई थी। उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट कैंपस को खाली कराया था और जजों व स्टाफ को बाहर निकाला गया था। जांच में सामने आया कि यह धमकी ई-मेल तमिलनाडु से भेजी गई थी और उसमें "द्रविड़ियन मॉडल क्लब" के निवेथा पेथुराज और उदयनिधि स्टालिन के नामों का दुरुपयोग किया गया था।


इन दोनों मामलों में एक समानता यह है कि दोनों धमकियां ईमेल के माध्यम से भेजी गई हैं, जिससे यह संदेह और गहराता है कि कहीं किसी संगठित साइबर नेटवर्क द्वारा तो इन धार्मिक और न्यायिक स्थलों को निशाना नहीं बनाया जा रहा है। फिलहाल पटना पुलिस और साइबर सेल की टीमें दोनों मामलों की तकनीकी जांच में जुट गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संवेदनशील स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी है और ईमेल की आईपी ट्रैकिंग के जरिये स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

पटना से क्राइम रिपोर्टर सूरज की रिपोर्ट