ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अब फल और सब्जियों की बर्बादी रोकेगी सरकार, समस्या के समाधान में खर्च किए जाएंगे ₹करोड़ो BIHAR NEWS : पटना में इस जगह खूब हुई पत्थरबाजी और जमकर चला लाठी-डंडा झगड़ा, जानिए क्या रही वजह Bihar Teacher Transfer Posting: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नया अपडेट, जानिए.. क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार? Bihar Teacher Transfer Posting: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर नया अपडेट, जानिए.. क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार? Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 2 दिन भीषण ठंड का अलर्ट, IMD ने विशेष सावधानी बरतने की दी सलाह Bihar Crime News: सात फेरों से पहले बिहार में शादी समारोह में विवाद, वर-वधू पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट; दुल्हन ने शादी से किया इनकार Bihar Crime News: सात फेरों से पहले बिहार में शादी समारोह में विवाद, वर-वधू पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट; दुल्हन ने शादी से किया इनकार Cabinet Secretariat Bihar : उत्कर्ष किशोर बने मदन सहनी के आप्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर बवाल: पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज Bihar Crime News: मछली बनाने से इनकार करने पर बवाल, नाराज शराबियों ने होटल में लगाई आग; लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा

Rajeev Nagar murder case : पटना में महिला की ईंट-पत्थर से हत्या, अवैध शराब कारोबार में पैसों के विवाद से जुड़ा पूरा मामला

पटना के राजीव नगर में सोमवार रात 25 वर्षीय प्रियंका की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। अवैध शराब कारोबार में पैसों के विवाद को इस वारदात की वजह माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।

Rajeev Nagar murder case : पटना में महिला की ईंट-पत्थर से हत्या, अवैध शराब कारोबार में पैसों के विवाद से जुड़ा पूरा मामला

02-Dec-2025 01:43 PM

By First Bihar

Rajeev Nagar murder case : पटना के राजीव नगर इलाके में सोमवार रात एक ऐसी दर्दनाक वारदात हुई जिसने पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया। रोड नंबर 25 डी में रहने वाली 25 वर्षीय प्रियंका की बेरहमी से ईंट–पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 8:15 बजे की है। जब स्थानीय लोगों ने शोरगुल सुना और बाहर पहुंचे, तब तक प्रियंका गंभीर हालत में तड़प रही थी। देखने वालों के मुताबिक हत्या इतनी क्रूर थी कि मौके का मंजर किसी को भी विचलित कर सकता था।


पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि यह हत्या किसी आपसी रंजिश या अचानक हुए झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े पुराने पैसों के विवाद का परिणाम है। मृतका के पति मेघनाथ साह इंद्रपुरी इलाके में अपने दो साथियों—प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया—के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था।


पिछले कुछ हफ्तों से तीनों के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था। सोमवार शाम इंद्रपुरी में लेनदेन के मुद्दे पर तीनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी दौरान आरोपियों ने मेघनाथ को खुलेआम धमकी देकर कहा कि वे इसका अंजाम भुगतेंगे।


मेघनाथ के बयान के अनुसार, इंद्रपुरी में हुए झगड़े के कुछ ही समय बाद दोनों आरोपी उसके राजीव नगर स्थित घर पर पहुंच गए। उस दौरान गली की स्ट्रीट लाइटें अचानक बंद हो गईं। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह स्ट्रीट लाइटें जानबूझकर बंद की गई थीं ताकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठा सकें और उनकी पहचान न हो सके।


आरोपियों ने घर पहुंचकर प्रियंका को बाहर बुलाया और अचानक उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने ईंट और बड़े पत्थरों से उसके सिर और शरीर पर कई वार किए। हमला इतना बेरहम था कि प्रियंका मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी।


घटना के बाद घायल प्रियंका को तुरंत IGIMS अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर सिर की चोटों और अत्यधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का रो—रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


राजीव नगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मेघनाथ के बयान पर आरोपियों प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों ने पटना शहर, पालीगंज और आसपास के क्षेत्रों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन दोनों आरोपी अब तक फरार हैं।पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि एक बड़े अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे भी खंगाला जा रहा है।


घटनास्थल के पास रहने वाले एक बुजुर्ग निवासी ने कहा कि मेघनाथ साह के घर पर देर रात तक संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगातार रहता था। कई बार पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। इससे लोग यह मानकर चल रहे हैं कि मेघनाथ का अवैध कारोबार पहले से पुलिस की निगरानी में था। लोगों का सवाल है कि जब गली की स्ट्रीट लाइटें वारदात से कुछ ही मिनट पहले बंद हो गईं, तो आखिर किसने उन्हें बंद किया? क्या इसमें किसी स्थानीय की मिलीभगत थी? और क्या मेघनाथ को पहले से अंदेशा था कि आरोपी उसके घर तक पहुंच सकते हैं?


स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि रात में अंधेरा और गली में होने वाला संदिग्ध मूवमेंट लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा रहा है। इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे राजीव नगर इलाके को दहला दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और पूरे शराब नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।