Bihar government : बिहार सरकार और NSE युवाओं को सिखाएगा कैपिटल मार्केट और ट्रेडिंग, MoU पर हुए हस्ताक्षर Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, प्राइवेट पार्ट कुचला और आंखें फोड़ डाली; बदमाशों ने शख्स को दी खौफनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, प्राइवेट पार्ट कुचला और आंखें फोड़ डाली; बदमाशों ने शख्स को दी खौफनाक मौत BSSC recruitment : BSSC गृह विभाग लिपिक भर्ती 2025 रिजल्ट घोषित, 297 अभ्यर्थी हुए सफल; जानें अब क्या है आगे की प्रक्रिया Bihar News: पटना हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती देगी SVU, बिहार की इस अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के FIR को बहाल करने की मांग Bihar News: पटना हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती देगी SVU, बिहार की इस अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के FIR को बहाल करने की मांग sugar scam Bihar : चारा घोटाले की तर्ज पर बिहार चीनी घोटाला, 36 साल बाद 6 दोषी; इस दिन सुनाई जाएगी सजा Bihar News: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का अवसर, कमाई आप जितनी कर पाएं Bihar CM Kesariya Visit : नई सरकार में एक्शन मोड: केसरिया पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों की समीक्षा और कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन Patna Encounter : पटना में सुबह-सुबह एनकाउंटर, रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार
11-Dec-2025 10:37 AM
By First Bihar
Patna Encounter : राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर में अपराधियों और पुलिस के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित अपराधी राकेश कुमार को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल राकेश को तुरंत पुलिस की निगरानी में पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का दावा है कि राकेश एक बैंककर्मी से रंगदारी मांगने के गंभीर मामले में वांछित था और लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जानीपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगदारी मांगने वाला आरोपी राकेश कुमार मुरादपुर इलाके में देखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही राकेश घबरा गया और मौके से भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन राकेश ने भागते-भागते पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस सतर्क हो गई और पलटकर जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में राकेश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि घायल अपराधी राकेश कुमार दीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर एक बैंककर्मी से रंगदारी की मांग करने का गंभीर आरोप है। बताया जा रहा है कि राकेश लंबे समय से पटना के कई इलाकों में सक्रिय था और स्थानीय लोगों में उसकी दहशत थी। पुलिस को आशंका है कि रंगदारी के अलावा वह अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा हो सकता है।
जांच में यह भी सामने आया है कि राकेश अक्सर ठिकाने बदलता था, जिससे उसे पकड़ने में पुलिस को काफी समय लगा। पुलिस कई दिनों से उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी और बुधवार की सुबह उसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी।
मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राकेश कुमार अकेले इस अपराध में शामिल नहीं था। पुलिस को शक है कि उसके साथ कई अन्य अपराधी जुड़े हुए हैं, जो रंगदारी के इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक अन्य अपराधियों के बारे में कोई बड़ी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।