ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

पटना: परसा बाजार के सुईथा में कुएं से मिला था किशोर का शव, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा गांव में कुएं से युवक की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक चिन्टू उर्फ लव कुमार की हत्या पांच किशोरों ने प्रतिशोधवश गमछे से गला दबाकर कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का..

बिहार

10-Sep-2025 05:51 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुईथा गांव में रविवार (08 सितम्बर) को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब गाँव के एक कुँए से युवक की शव बरामद हुई। मृतक की पहचान चिन्टू उर्फ़ लव कुमार, पिता स्व. धर्मेन्द्र पासवान, निवासी सुईया के रूप में हुई थी। गले में गमछा बँधा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई गई।


इस संबंध में परसा बाजार थाना कांड संख्या-387/25, दिनांक-08.09.2025 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर पटना ने एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल उद्भेदन का निर्देश दिया।


पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया गया। जाँच में सामने आया कि मृतक चिन्टू उर्फ़ लव कुमार का पाँच किशोरों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। मृतक द्वारा हमेशा मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने से क्षुब्ध होकर पाँचों किशोरों ने प्रतिशोधवश उसे उसी के गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव कुँए में फेंक दिया।


छापेमारी कर पुलिस ने पांचों किशोरों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में परसाबाजार थाना पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परसा पुलिस ने बताया कि किशोरों को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, इस घटना से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पटना एसपी इस्ट परिचय कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया है। जिसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। 


गौरतलब है कि परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइथा गांव में सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान गांव के ही 15 वर्षीय चिंटू उर्फ बउना पासवान, पिता स्व. धर्मेंद्र पासवान के रूप में हुई थी। शव मिलने की खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। 


सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में साफ संकेत मिल रहे हैं कि पहले किशोर को बुरी तरह पीटा गया, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक के शरीर पर बेल्ट से मारपीट के गहरे निशान, हाथ-पांव टूटे हुए और शव रस्सी से बंधा हुआ पाया गया था। 


परिजनों ने बताया था कि रविवार की शाम चिंटू को उसका एक साथी घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के बधार स्थित पुराने कुएं में शव दिखाई दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और शव की पहचान की।


ग्रामीणों का कहना था कि जिस कुएं से लाश मिली है उसी कुएं में पहले भी दो लाशें बरामद हो चुकी हैं। उनका आरोप था कि यह कुआं अब अपराधियों के लिए शव छुपाने का अड्डा बन चुका है। उन्होंने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले इलाके में गश्ती और नशेड़ियों पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता कम हो गई है। पुलिस इलाके में गश्ती नहीं करती है जिसके कारण स्मेकियरों और गंजेरियों का जमावड़ा यहां लगता है. 

पटना से क्राइम रिपोर्टर सूरज की रिपोर्ट