बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
13-May-2025 09:23 AM
By First Bihar
Patna News: पटना में मानसून की बारिश जून से शुरू होने वाली है, और इसके मद्देनजर बिहार राज्य शहर आधारभूत संरचना विकास निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में नमामि गंगे योजना और नाला निर्माण के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द से जल्द पूरा कर पथ निर्माण विभाग को सौंपने का निर्देश दिया गया है। बुडको ने 11 सड़कों का काम लगभग पूरा कर लिया है और इन्हें एक-दो दिनों में पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, नेहरूपथ को काटने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है।
बुडको ने नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। शहर की 11 सड़कों पर नाला निर्माण और सीवरेज का काम पूरा हो चुका है, और अब इन्हें पथ निर्माण विभाग को सौंपने की तैयारी है। बुडको के अभियंताओं ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में ये सड़कें पथ निर्माण विभाग को सौंप दी जाएंगी, ताकि विभाग इन्हें मरम्मत कर मोटरेबल बना सके।
इनमें कुर्जी बालू पर की सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है। इसे एक-दो दिनों में सौंप दिया जाएगा, और पथ निर्माण विभाग एक हफ्ते के अंदर इसकी मरम्मत शुरू कर देगा। इसी तरह, बोरिंग रोड की संतुष्टि गली का काम भी खत्म हो गया है। बोरिंग कैनाल रोड से बोरिंग रोड को जोड़ने वाले सहदेव महतो मार्ग का काम भी इस हफ्ते पूरा होने वाला है।
उधर पोलसन से राजीवनगर तक बारिश का पानी निकालने के लिए एक बड़ा नाला बनाया जा रहा है। इस नाले का काम भी लगभग पूरा हो गया है। कुछ जगहों पर नाले को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इस इलाके में नमामि गंगे योजना का काम भी चल रहा है। बुडको ने दोनों परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। काम खत्म होने के बाद ये सड़क भी पथ निर्माण विभाग को सौंप दी जाएगी।
इसके अलावा बुडको ने नेहरूपथ को काटने की योजना को फिलहाल रोक दिया है। राजवंशीनगर हनुमान मंदिर तक सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन इसके आगे नेहरूपथ को काटने का काम अब मानसून के बाद ही होगा। इसका कारण बारिश के दौरान होने वाली परेशानी को टालना है। नेहरूपथ को काटने से जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या बढ़ सकती है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।