लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....
10-Sep-2025 09:29 AM
By First Bihar
PATNA METRO : बिहार की राजधानी पटना के लोगों का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। बहुत जल्द आपको पटना की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से राहत देते हुए यह ऐलान सुनाई देगा— "पटना मेट्रो में आपका स्वागत है"। शहरवासियों को आधुनिक परिवहन सुविधा देने के लिए तैयार हो रही यह मेट्रो अब अपने अंतिम चरण में है। पिछले दिनों पटना मेट्रो का सफल ट्रायल रन किया गया और अब इसके उद्घाटन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर का ट्रायल रन अभी जारी है। यदि सबकुछ तय समय पर हुआ तो इस साल नवरात्र के दौरान इसका उद्घाटन होने की संभावना है। यह पटना के लिए ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि अब तक राज्य की राजधानी में मेट्रो सिर्फ सपना थी, लेकिन अब यह हकीकत में बदलने जा रही है।
पहले चरण में भूतनाथ से लेकर ISBT (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल) तक मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी। इस रूट पर यात्रियों को सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। यानी कुल 14 घंटे तक लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इस बीच एक फेरा पूरा करने में मेट्रो को लगभग 20 मिनट का समय लगेगा। इसका मतलब है कि यात्रा तेज, सुरक्षित और आरामदायक होगी।
शुरुआती दौर में पटना मेट्रो का किराया आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बेहद किफायती रखा गया है। यात्रियों को न्यूनतम 15 रुपये और अधिकतम 30 रुपये किराया देना होगा। यह दरें ऑटो और अन्य सार्वजनिक परिवहन की तुलना में न केवल सस्ती हैं, बल्कि तेज और आरामदायक भी साबित होंगी।
खबर है कि इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकता है। हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन तैयारी इसी दिशा में चल रही है। उद्घाटन के बाद पटना वासियों को पहली बार मेट्रो की सवारी का अनुभव मिलेगा।
इधर, मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर पर हाल ही में ट्रायल रन किया गया। इस दौरान आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे रूट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों की समीक्षा की और अंतिम तैयारियों पर संतोष जताया। इसको लेकर फिलहाल तीन प्रमुख स्टेशन बनाये गए हैं जिसमें ISBT (इंटर-स्टेट बस टर्मिनल), जीरो माइल, भूतनाथ है। यह सभी स्टेशन लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। स्टेशन पर लाइटिंग सिस्टम, इंट्री-एग्जिट गेट्स और तकनीकी उपकरणों की इंस्टॉलेशन का काम अंतिम दौर में है।
बिहार का सबसे घनी आबादी वाला शहर है और यहां ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या रही है। लोगों को रोजाना घंटों सड़क पर जाम में फंसना पड़ता है। मेट्रो की शुरुआत से लोगों को इस समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही मेट्रो समय की बचत करेगी और यात्री निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का यह सिर्फ पहला चरण है। आने वाले समय में इसे और रूट्स से जोड़ा जाएगा ताकि पूरे शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा से जोड़ा जा सके। लंबे समय से जिस मेट्रो प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा था, अब वह पटना की तस्वीर बदलने जा रहा है।
पटना मेट्रो न सिर्फ एक परिवहन साधन है, बल्कि यह शहर की नई पहचान बनने जा रही है। नवरात्र तक इसके उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है और किराया भी आम जनता की जेब के अनुकूल रखा गया है। अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब इस परियोजना का उद्घाटन करते हैं और राजधानी पटना का सपना सच होता है।