ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

आधार कार्ड में सुधार भगवान से भेंट के समान: पटना GPO में उमड़ रही भारी भीड़, फुटपाथ पर रात गुजारने को लोग मजबूर

पटना GPO में आधार सुधार के लिए रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। सुबह 3 बजे से लाइन, फुटपाथ पर रातें, सेंटर सस्पेंड होने से बढ़ा दबाव, दलाल भी सक्रिय।

बिहार

15-Oct-2025 03:01 PM

By First Bihar

PATNA: किसी ने सोचा नहीं था कि आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार करवाने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ेगी। देर रात से ही पटना के जीपीओ में हर दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रहती है। बिहार के कई जिलों से लोग आधार कार्ड का काम करवाने के लिए पटना आते हैं और रातभर फुटपाथ पर रात गुजारते है और देर रात 3 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।  


लोगों का कहना है कि आधार कार्ड सब चीज में जरूरी कर दिया गया है लेकिन इसे बनाने और इसमें सुधार कराने की व्यवस्था नहीं की गयी है। जिसके बाद किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भोजपुर, गया, नवादा, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित कई जिलों के लोग आधार कार्ड बनवाने और इसमें सुधार के लिए राजधानी पटना का रुख कर रहे हैं। हर दिन पटना जीपीओ में हजारों की भीड़ देखी जा रही है। जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल रहते हैं। किसी को आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधारना है, तो कोई मोबाइल नंबर, पता, नाम, बायोमेट्रिक कराने, पिता का नाम में हुई गड़बड़ी को ठीक कराने के लिए जीपीओ आ रहे हैं लेकिन यहां की भीड़ को देखकर वो भी हैरान रह जा रहे हैं। 


लोगों की शिकायत है कि देर रात से वो कतार में लगे हैं लेकिन पर्ची तक नहीं मिल पाई है। कई लोगों का कहना है कि वो लगातार कई महीनों से जीपीओ का चक्कर लगा रहे है। उनके जिले में आधार सुधरवाने और नया बनवाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें पटना जीपीओ आना पड़ रहा है लेकिन यहां की भीड़ को देखकर मन उदास हो जा रहा है कि लाइन में घंटो लगने के बावजूद काम नहीं हो पा रहा है। फिर अगले दिन जीपीओ आने का प्लान बनाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार UIDAI के अधिकतर आधार सेंटर ब्लॉक, जिला और पटना समेत पूरे बिहार में फिलहाल सस्पेंड हैं। 


पटना के एक्जीबिशन रोड स्थित आधार सेंटर में रोजाना 1000 से ज्यादा लोग अपना काम करवाने आते थे, तब इतनी परेशानी नहीं होती थी लेकिन उस सेंटर के बंद होने के चलते पूरी भीड़ पटना जीपीओ में उमड़ रही है। जीपीओ में हर रोज करीब 15 सौ लोग आधार में सुधार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन संसाधनों की कमी की कारण केवल 8 काउंटर आधार में सुधार के लिए और 2 काउंटर मोबाइल नंबर अपडेट के लिए खुले हैं। आधार में सुधार के लिए हर दिन यहां 300 लोगों के बीच फॉर्म बांटे जाते हैं जबकि भीड़ हजारों की होती है। जिसका फायदा दलाल उठा रहे हैं। हालांकि दलालों पर पुलिस ने नजर बनाये रखी है। लोगों का कहना है कि हर सरकारी कामकाज में आधार कार्ड मांगता है, लेकिन कुछ गड़बड़ी रहने पर काम आगे नहीं बढ़ पाता है। आधार में सुधार करवाना पैदल कलकता जाने के बराबर है। कुछ लोगों का कहना था कि आधार कार्ड में सुधार होना भगवान से भेंट होने के समान है।