Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल
27-May-2025 08:44 PM
By First Bihar
PATNA: पटना में यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने अहम कदम उठाया है। पटना राजधानी को एक नई फोरलेन की सौगात मिली है। जिससे न केवल जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना एयरपोर्ट) के दोनों प्रवेश द्वार अब पहले की तुलना में काफी नजदीक हो गए हैं, बल्कि कई प्रमुख संस्थानों और इलाकों को जोड़ने में भी यह सड़क अहम साबित हो रही है।
10 करोड़ की लागत से बना फोरलेन
करीब ₹10 करोड़ की लागत से बनी यह नई सड़क कंफेड कार्यालय से शुरू होकर वीआईटी मेसरा के मुख्य भवन से गुजरते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र से जा मिलती है। इस मार्ग के बनने से अब एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज की ओर होकर लंबा चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। नई सड़क दूसरे गेट को सीधे जगदेव पथ और जिला परिवहन कार्यालय की ओर जोड़ती है।
यातायात में बड़ा बदलाव
इस फोरलेन सड़क के चालू हो जाने से एयरपोर्ट, आलू अनुसंधान केंद्र, बामेती, फुलवारीशरीफ गुमटी, और जगदेव पथ जैसे इलाकों तक पहुंचना आसान हो गया है। अब वाहन चालकों को बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) और वेटनरी कॉलेज जैसे मार्गों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। लोगों के लिए सड़क खोल दी गई है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिल रही है और यात्रा का समय भी कम हुआ है।
सौंदर्यीकरण कार्य भी जारी
सड़क के मध्य डिवाइडर पर पौधारोपण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पटना दौरे से पहले इस सड़क को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने वाली सड़क को भी चौड़ा कर दिया गया है, जिससे वहां से वेटनरी कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग में भी सड़क की मरम्मत की गयी है।
जाम बना अब भी चिंता का विषय
हालांकि सड़क के बन जाने के बावजूद एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जाम की समस्या बनी हुई है। वर्तमान में एयरपोर्ट की ओर तीन दिशाओं से पटेल गोलंबर, शेखपुरा मोड़, और एयरपोर्ट सेा गाड़ियां आ रही हैं, जिससे यहां एक असंगठित चौराहा बन गया है। यहां सड़कें अब सिक्सलेन से भी अधिक चौड़ी हो चुकी हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की कोई प्रभावी रणनीति अब तक लागू नहीं की गई है। अगर जल्द कोई योजना नहीं बनाई गई, तो यह क्षेत्र लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से ग्रसित रहेगा। नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि"फोरलेन सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है और इसके उपयोग से आवागमन में उल्लेखनीय सुधार होगा।" उन्होंने यह भी बताया कि आगे ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी विभाग प्रयासरत है।