BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
27-May-2025 08:44 PM
By First Bihar
PATNA: पटना में यातायात व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नीतीश सरकार ने अहम कदम उठाया है। पटना राजधानी को एक नई फोरलेन की सौगात मिली है। जिससे न केवल जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना एयरपोर्ट) के दोनों प्रवेश द्वार अब पहले की तुलना में काफी नजदीक हो गए हैं, बल्कि कई प्रमुख संस्थानों और इलाकों को जोड़ने में भी यह सड़क अहम साबित हो रही है।
10 करोड़ की लागत से बना फोरलेन
करीब ₹10 करोड़ की लागत से बनी यह नई सड़क कंफेड कार्यालय से शुरू होकर वीआईटी मेसरा के मुख्य भवन से गुजरते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र से जा मिलती है। इस मार्ग के बनने से अब एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज की ओर होकर लंबा चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। नई सड़क दूसरे गेट को सीधे जगदेव पथ और जिला परिवहन कार्यालय की ओर जोड़ती है।
यातायात में बड़ा बदलाव
इस फोरलेन सड़क के चालू हो जाने से एयरपोर्ट, आलू अनुसंधान केंद्र, बामेती, फुलवारीशरीफ गुमटी, और जगदेव पथ जैसे इलाकों तक पहुंचना आसान हो गया है। अब वाहन चालकों को बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) और वेटनरी कॉलेज जैसे मार्गों का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। लोगों के लिए सड़क खोल दी गई है, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिल रही है और यात्रा का समय भी कम हुआ है।
सौंदर्यीकरण कार्य भी जारी
सड़क के मध्य डिवाइडर पर पौधारोपण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पटना दौरे से पहले इस सड़क को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने वाली सड़क को भी चौड़ा कर दिया गया है, जिससे वहां से वेटनरी कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग में भी सड़क की मरम्मत की गयी है।
जाम बना अब भी चिंता का विषय
हालांकि सड़क के बन जाने के बावजूद एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जाम की समस्या बनी हुई है। वर्तमान में एयरपोर्ट की ओर तीन दिशाओं से पटेल गोलंबर, शेखपुरा मोड़, और एयरपोर्ट सेा गाड़ियां आ रही हैं, जिससे यहां एक असंगठित चौराहा बन गया है। यहां सड़कें अब सिक्सलेन से भी अधिक चौड़ी हो चुकी हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की कोई प्रभावी रणनीति अब तक लागू नहीं की गई है। अगर जल्द कोई योजना नहीं बनाई गई, तो यह क्षेत्र लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या से ग्रसित रहेगा। नूतन राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि"फोरलेन सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है और इसके उपयोग से आवागमन में उल्लेखनीय सुधार होगा।" उन्होंने यह भी बताया कि आगे ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी विभाग प्रयासरत है।