Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल
04-Jun-2025 03:47 PM
By First Bihar
PATNA: बुधवार को अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। फ्लाइट में सवार 195 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। इस धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम के जांच के बाद फ्लाइट को सुरक्षित घोषित किया गया। इसी के साथ इंडिगो की विमान संख्या 6E921 में बम होने की सूचना गलत साबित हुई।
12:45 बजे मिली धमकी, 12:53 बजे हुई लैंडिंग
फ्लाइट में बम होने की खबर तब सामने आई जब इंडिगो की अहमदाबाद-पटना विमान पटना पहुंचने ही वाली थी। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को उनके व्हाट्सएप पर बम होने की धमकी मिली। उन्होंने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद विमान को सिर्फ 8 मिनट के भीतर 12:53 बजे रनवे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया।
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की गहन तलाशी
सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर संंबंधित विमान की सघन जांच की गयी। CISF की भी तैनाती वहां कर दी गयी। अगले एक घंटे तक विमान की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया, जिससे सभी यात्रियों की धड़कनें तेज हो गईं थी। पूरी तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुआ। यह बात जानने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
दोपहर 2 बजे यात्री प्लेन से निकले बाहर
करीब दोपहर 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में भारी तनाव और डर का माहौल था। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक लगा कि उनकी जान मुश्किल में पड़ गई है।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
घटना की सूचना मिलते ही CISF, बिहार पुलिस, एयरपोर्ट प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं। धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमकी व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई, जिसे अब ट्रेस करने की प्रक्रिया चल रही है।
पिछले सप्ताह भी सामने आई थी सुरक्षा में चूक
यह कोई पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला सामने आया हो। कुछ दिन पहले पुणे से पटना आ रही फ्लाइट पर लेजर लाइट डाली गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया था। अब बम की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। इस गलत सूचना ने दो घंटे तक सबको परेशान कर दिया। लोगों की जान अटकी पड़ी थी। विमान में बैठे-बैठे पैसेजर्स यही सोच रहे थे कि कही बात सही निकली तो बचना नामुमकिन हो जाएगा। फिर लोगों ने ईश्वर को याद किया और सलामती के लिए प्रार्थना करने लगे। जब उन्हें पता चला कि फ्लाइट में कोई बम नहीं है यह सब अफवाह है, जिसे फैलाई गयी है तब लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। लोग इसके लिए भगवान को धन्यवाद देने लगे।
REPORT- PREM- PATNA