हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस नीतीश के करीब अब चुनिंदा लोग ही जायेंगे: हिजाब प्रकरण में धमकी मिलने के बाद बिहार सीएम की सुरक्षा बढायी गई, आया नया फरमान घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर
14-Sep-2025 05:53 PM
By First Bihar
PATNA: 12 सितंबर 2025 की सुबह पटना जिले के केवड़ा ओपी अंतर्गत चंदन नगर रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात युवक और युवती का क्षत-विक्षप्त शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शवों की हालत ऐसी थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। दोनों के शरीर पर गहरे घाव के निशान थे और खून से लथपथ शव ट्रैक पर कटे पड़े थे। इस डबल मर्डर केस का पटना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
घटना के बाद मृतक युवक की मां सुशीला देवी के फर्द बयान पर पुनपुन (केवड़ा ओपी) थाने में कांड संख्या 279/25 दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में 12 नामजद और अज्ञात लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था।
युवती का पहले ही दर्ज था अपहरण केस
अनुसंधान में खुलासा हुआ कि मृतका युवती लवली कुमारी के अपहरण का केस पहले से ही दर्ज था। उसकी दादी लीला देवी ने 7 सितंबर 2025 को धनरूआ थाने में कांड संख्या 541/25 दर्ज करवाई थी, जिसमें मृतक युवक सुबोध कुमार उर्फ लोहा यादव और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था।
हत्या को रेल दुर्घटना दिखाने की कोशिश
जांच में सामने आया कि युवती के परिवार वाले पिता अरुण यादव और चाचा सुनील कुमार ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए युवती और युवक को पहले रामकृष्णानगर स्थित भगत सिंह चौक के पास किराए के मकान से उठाया। जहां दोनों की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर शव को पोठही के पास चंदन नगर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि घटना रेल दुर्घटना लगे।
जांच के दौरान जब पुलिस ने किराए के मकान का निरीक्षण किया तो कमरे और सीढ़ियों पर कई जगह खून के धब्बे मिले। मकान मालकिन राखी देवी ने घटना की सूचना 24 घंटे से अधिक समय तक न तो पुलिस को दी और न ही किसी और को। उल्टे उसने खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की।
तीन को पुलिस ने दबोचा
तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। राहुल कुमार (23 वर्ष), पिता गजेन्द्र उर्फ गज्जी यादव, सा० लच्छुविगहा, थाना धनरूआ, पटना। दीनबंधु कुमार (50 वर्ष), पिता जानकी सिंह, सा० देवकली, थाना धनरूआ, पटना। राखी देवी (35 वर्ष), पति रामराज भगत, सा० भगत सिंह चौक, पूर्वी रामकृष्ण नगर, पटना।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
राहुल कुमार के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें दंगा, रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। दीनबंधु कुमार पर भी हत्या और हाल ही में दर्ज अन्य गंभीर मामले लंबित हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पटना पुलिस ने इस हत्याकांड को बड़ी कामयाबी बताया है। पटना इस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना को रेल दुर्घटना बताने की कोशिश की गई थी, लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान और साक्ष्यों ने पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पटना से क्राइम रिपोर्टर सूरज की रिपोर्ट