झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी ये हो क्या रहा है? पंचर एक्टिवा को घसीटकर ले जा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत; डरा देगा यह वीडियो
02-Dec-2025 08:13 PM
By First Bihar
PATNA: एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद भी बिहार में आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ पाई है। लोगों को लगा था कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब गृह मंत्री बन गये हैं, अब अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं।
सीवान में लूट की बड़ी वारदात के बाद अब पटना के बिहटा में अपराधियों ने जमीन कारोबारी पर हमला बोलते हुए 11 लाख रूपये लूट लिए और बाइक पर हथियार लहराते फरार हो गये। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी की स्कॉर्पियों के शीशे को भी तोड़ डाला। इस दौरान गाड़ी में बैठे 3 लोग घायल हो गये। इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी में रखे 11 लाख कैश के अलावे 2 सोने की चेन लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।
घटना पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पेट्रोप पंप के पास की है। जहां मंगलवार की देर शाम जमीन कारोबारी और उनके पार्टनर पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला बोल दिया। जमीन कारोबारी अभिषेक सिन्हा ने बताया कि बाइक सवार अपराधी अचानक आए और उनकी स्कॉर्पियों पर हमला कर 11 लाख कैश और दो सोने की चेन जिसकी कीमत 5 लाख थी उसे भी लूटकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि वो जमीन का कारोबार करते हैं। इसी सिलसिले में वो अपने पार्टनकर के साथ अपनी स्कॉर्पियों में बैठकर दानापुर की ओर जा रहे थे। उन्हें एक जमीन का एग्रीमेंट कराना था उसी के लिए वो अपने पार्टनर के साथ निकले थे। जैसे ही वे विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वहां अचानक बाइक सवार युवकों ने ईंट और पत्थरों से गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गाड़ी में सवार लोग वहां से जान बचाकर भागने लगे तभी मौका पाकर अपराधियों ने स्कॉर्पियों में रखे सारे कैश को लूट लिया और गले से सोने की चेन छीन ली।
स्कॉर्पियो में मौजूद अनिल सिंह ने बताया कि हमला करने वाले कुछ अपराधी बिशनपुरा के ही रहने वाले थे। जो घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 की टीम को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का फर्स्ट एड किया गया। इधर पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।