ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police action : बिहार में अवैध प्रवासियों पर सख्ती: सभी थानों में बाहरी लोगों की सूची तैयार, किरायेदार सत्यापन हुआ अनिवार्य NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीएम आवास में समीक्षा बैठक, प्रगति यात्रा के कार्यों की समीक्षा; सभी डीएम और मंत्री शामिल Marine Drive : मरीन ड्राइव, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और इनलैंड वाटरवे से होगा पूर्वी बिहार में बदलाव; सरकार ने तैयार किया नए विकास का नक्शा Bihar ex-MLA pension : बिहार के पूर्व विधायकों की पेंशन IAS वेतन से दोगुनी, इन नेताओं को मिल रहा है 1.73 लाख रुपए मासिक Land for Job Case : दिल्ली कोर्ट में आज लालू परिवार के लिए बड़ा फैसला, लैंड फॉर जॉब मामले में होने वाली है सुनवाई Traffic Jam : जीपीओ और स्टेशन गोलंबर पर ऑटो-ई-रिक्शा की मनमानी से ट्रैफिक जाम, चार जगह पार्किंग पूरी तरह वर्जित Bihar News: बिहार के इन शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुँची, प्रदूषण के मामले में दिल्ली भी पटना के आगे नतमस्तक Bihar News: बिहार में यहाँ हाईवा ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने हाईकोर्ट जज की गाड़ी पर किया पथराव Bihar Panchayat Election : बिहार पंचायत चुनाव 2026: पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से होगा मतदान, नए आरक्षण रोस्टर से कई सीटों में बड़े बदलाव के संकेत Bihar News: बिहार के सैकड़ों नए रुट पर बस सेवा की शुरुआत, ऐसे वाहनों में अब रखे जाएंगे 2 चालक

Traffic Jam : जीपीओ और स्टेशन गोलंबर पर ऑटो-ई-रिक्शा की मनमानी से ट्रैफिक जाम, चार जगह पार्किंग पूरी तरह वर्जित

पटना में जीपीओ और स्टेशन गोलंबर के आसपास ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से ट्रैफिक जाम बढ़ गया है। पाल होटल और मल्टी मॉडल हब के पास सड़कों पर सवारी उठाने-छोड़ने से वाहन लंबी लाइन में फंस रहे हैं।

Traffic Jam : जीपीओ और स्टेशन गोलंबर पर ऑटो-ई-रिक्शा की मनमानी से ट्रैफिक जाम, चार जगह पार्किंग पूरी तरह वर्जित

10-Dec-2025 08:50 AM

By First Bihar

Traffic Jam : पटना जंक्शन, जीपीओ गोलंबर और स्टेशन गोलंबर के आसपास इन दिनों ऑटो, ई-रिक्शा और बस चालकों की मनमानी के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है क्योंकि चालक बीच सड़क पर ही सवारी चढ़ाने-उतारने लगते हैं। इससे उनके पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है और ट्रैफिक पुलिस को बार-बार दौड़कर इन्हें हटाना पड़ता है। पुलिस जैसे ही एक वाहन को आगे बढ़ाती है, तुरंत दूसरा ऑटो या ई-रिक्शा सड़क के बीचोंबीच खड़ा होकर सवारी उठाने लगता है।


सबसे गंभीर स्थिति पाल होटल के सामने दिखाई देती है। यहां गोरियाटोली की ओर से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा के लिए यूटर्न बना है। चालक अपनी सवारी को यहीं उतारते हैं और फिर उसी यूटर्न से घूमकर दोबारा सवारी उठाने लगते हैं। इससे इस जगह पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी तरह जीपीओ गोलंबर के चारों ओर भी इन वाहनों का अनियंत्रित संचालन देखा जा रहा है। कई ऑटो गोलंबर के किनारे सवारी के इंतजार में खड़े रहते हैं, जिससे सड़क का आधा हिस्सा कब्जे में चला जाता है।


कंकड़बाग और हनुमान नगर जाने वाले ऑटो के लिए टाटा पार्क से परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद कई चालक पाल होटल के सामने ही सवारी उठाने में लगे रहते हैं। टाटा पार्क से लाइन में इंतजार करना पड़ता है जबकि पाल होटल के पास वे मनमर्जी से सवारी भर लेते हैं। इससे वहां लगातार भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है।


स्टेशन गोलंबर पर भी हालात बदतर हैं। वीआईपी गाड़ियां गोलंबर के बिल्कुल किनारे खड़ी कर दी जाती हैं। पुलिस चालान काटने पहुंचती है तो थोड़ी बहस के बाद वाहनों को हटाया जाता है। मंगलवार को तीन-चार गाड़ियां गोलंबर से सटी हुई पार्क की गई थीं। इनमें से एक गाड़ी में पुलिस अफसर खुद बैठे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें वाहन हटाने को कहा तो उन्होंने तत्काल हटा दिया। इसी बीच, कई लोग अपनी बाइक को जंक्शन गोलंबर के आसपास जहां-तहां खड़ी कर खरीदारी या काम में लग जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया और जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा।


नियमों के अनुसार ऑटो को मल्टी मॉडल हब के अंदर से ही सवारी लेकर बाहर निकलना है, लेकिन बड़ी संख्या में ऑटो और ई-रिक्शा हब के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर जीपीओ गोलंबर तक सवारियाँ उठाते देखे जाते हैं। इससे सड़क पर अनावश्यक भीड़ और जाम की स्थिति बनती है।


महावीर मंदिर के पास जंक्शन गेट पर भी यात्री गाड़ियाँ रोककर उतरने लगते हैं, जिससे पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। लोग अपनी गाड़ियाँ पार्किंग में लगाने से कतराते हैं और सड़क किनारे ही वाहन रोक देते हैं, जिसके कारण पूरा क्षेत्र जाम का केंद्र बन गया है।


ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोतवाली ओपी क्षेत्र में चार नए स्थानों पर पार्किंग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इनमें आयकर गोलंबर, नेहरू पथ, डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग और इस्कॉन मंदिर के सामने का क्षेत्र शामिल है। इन स्थानों पर तीन पहिया और चार पहिया वाहन पार्क करने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। नो-पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं, लेकिन लोग अक्सर सड़क किनारे वाहन खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है और वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।


यातायात पुलिस ने साफ कर दिया है कि इन क्षेत्रों में वाहन पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर के इन प्रमुख इलाकों में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, जिसे सुधारने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।