Job Camp: बिहार में यहाँ दिव्यांगों के लिए रोजगार मेला का आयोजन, 10वीं पास होना अनिवार्य Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट पर अब रात्रि में भी होगी विमानों की आवाजाही, इस महीने से मिलेगी सुविधा Railway Jobs: 10वीं पास युवाओं को रेलवे में नौकरी का मौका, इस दिन से आवेदन शुरू.. Bihar News: पटना ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत, इस महीने से शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर; जानिए क्या है नया अपडेट Vinay Kumar IAS : IAS विनय कुमार की बिहार वापसी, केंद्र से लौटकर संभालेंगे नई बड़ी जिम्मेदारी Bihar News: बिहार में डेयरी उद्योग और भैसों पालन पर जोर, जानें क्या है पूरा प्लान? Bhai Virendra MLA : दलित पंचायत सचिव से अपमान और धमकी का मामला, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के केस की सुनवाई अब एमपी-एमएलए कोर्ट में Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली
28-Oct-2025 06:43 PM
By First Bihar
MOTIHARI/MUNGER: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को मोतिहारीं के ढाका और मुंगेर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। ढाका में अपनी पार्टी के उम्मीदवार राणा रंजीत सिंह के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया तो वही मुंगेर में एआईएमआईएम प्रत्याशी मोनाजिर हसन के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान मंच से एनडीए और महागठबंधन दोनों को ओवैसी ने निशाना बनाया।
ओवैसी ने कहा कि 15 वर्ष तेजस्वी का जंगलराज और 20 साल नीतीश कुमार के जंगलराज से बिहार को निकालना है । तेजस्वी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि जिसकी आबादी बिहार में 3 प्रतिशत है वो डिप्टी सीएम होगा और 17 प्रतिशत आबादी वाले मुसलमानों को आज तक ना तो मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला और ना ही उपमुख्यमंत्री बनने का ही मौका दिया गया। ओवैसी ने SIR पर भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि SIR के बाद मात्र दो घुसपैठी चिन्हित हुए है। अमित शाह और मोदी कहते है बिहार में घुसपैठी घुस गया है। ये उन चूहों को क्यों नहीं पकड़ पाए। ये लोग हम पर आरोप लगाते है तो हम बता दें कि ओवैसी चूहों का शिकार नहीं करता है।
वही मुंगेर में भी आज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी हुंकार भरी। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए लालू, तेजस्वी और नीतीश पर “दिल और दिल्ली” की राजनीति का तंज कसा। ओवैसी ने मंच से साफ कहा “किसी का दिल बेटे के लिए धड़कता है, किसी का राजगीर के लिए, और किसी का अहमदाबाद के लिए... मगर मुसलमानों के लिए किसी का दिल नहीं धड़कता।” साथ ही कहा कि घुसपैठिया अगर भारत में कोई है तो वह बांग्लादेश की बहन है जिसे दिल्ली मे लाकर बिठाया गया है।
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के चरवाहा विद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा में अशद उद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम प्रत्याशी मोनाजिर हसन के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। हजारों की भीड़ मे जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से ओवैसी ने महागठबंधन और एनडीए दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने किसी अल्पसंख्यक को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया।
ओवैसी ने कहा कि बिहार में मल्लाह समाज की 3 फीसदी आबादी के बेटे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, 14 फीसदी आबादी वाले का बेटा सीएम बन सकता है, लेकिन 17 फीसदी आबादी वाले मुसलमानों को आज तक न सीएम बनने का मौका मिला है और न ही डिप्टी सीएम का।ओवैसी ने इस स्थिति को सामाजिक न्याय नहीं बल्कि राजनीतिक भेदभाव बताया।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला।
ओवैसी ने कहा नीतीश कुमार 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन उनका दिल आज भी राजगीर में धड़कता है लालू-राबड़ी ने 15 साल राज किया, मगर उनका दिल सिर्फ तेजस्वी के लिए धड़कता है प्रधानमंत्री मोदी का दिल अहमदाबाद के लिए धड़कता है,। साथ ही कहा कि घुसपैठिया अगर भारत में कोई है तो वह बंगदेश की बहन है जिसे दिल्ली मे लाकर बिठाया गया है। लेकिन कोई मुसलमानों के अधिकारों की बात नहीं करता। साथ सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा आखिर कब तक आरजेडी मुसलमानों को बीजेपी के नाम पर डराती रहेगी । जंगल राज को ले कहा कि लालू शासन काल में भी जंगल राज था और नीतीश कुमार के शासन काल में भी जंगल राज है।
मुंगेर से इम्तियाज खान और मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट