बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
11-May-2025 02:55 PM
By First Bihar
PATNA: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर देशभक्ति की भावना से लबरेज़ गाने के साथ दर्शकों के सामने आए हैं। उनका नया गीत 'सिंदूर' हाल ही में रिलीज हुआ है, जो देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों और भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है। इस गाने की प्रेरणा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में की गई कड़ी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ली गई है।
गाने में दिखी सेना की शौर्यगाथा और पवन सिंह की भावुक अपील
इस गाने में पवन सिंह ने पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही आतंकी हरकतों की सख्त शब्दों में निंदा की है और भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि आतंकवाद का जड़ से सफाया किया जाए। पवन सिंह गाने के माध्यम से कहते हैं कि “शुरुआत पाकिस्तान ने की थी, अब अंत भारत को करना होगा।”
गाने के बोल जहां दर्शकों की आंखें नम कर देते हैं, वहीं इसमें छिपा हुआ गुस्सा, गर्व और सम्मान हर भारतीय के दिल को छू जाता है। इस गीत के माध्यम से पवन सिंह ने उन बहनों का भी सम्मान किया है, जिनके सिंदूर की रक्षा में हमारे जवान शहीद हो जाते हैं।
यूट्यूब पर मचा धमाल, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
'सिंदूर' गाना पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। गाना यूट्यूब ट्रेंडिंग में शामिल हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसके प्रति लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं।
कई यूजर्स ने गाने की तारीफ करते हुए कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, "सुपर भैया जी!" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "बहुत ही अच्छी पहल देश के प्रति। आपसे उम्मीद लगी रहती है, भैया जी। आपने सिंदूर के प्रति जो भावनाएं दिखाई हैं, वह बहनों का सम्मान है।" एक और यूजर ने लिखा, "एक दिल कितनी बार जीतोगे, पवन भइया!" इस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं यह दिखा रही हैं कि यह गाना न सिर्फ देशभक्ति की भावना को उभारता है बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है।
संगीत और वीडियो प्रोडक्शन की टीम
इस भावनात्मक गीत को संगीत से सजाया है सरगम आकाश ने, जबकि इसके भावपूर्ण बोल छोटू यादव ने लिखे हैं। गाने के वीडियो का निर्देशन किया है विभांशु तिवारी ने, जिन्होंने इसके विजुअल्स के माध्यम से गाने की भावनाओं को मजबूती से दर्शाया है। 'सिंदूर' सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि उन असंख्य बलिदानों की गूंज है, जो हमारे देश के वीर जवान हर दिन देश की रक्षा करते हुए देते हैं। पवन सिंह की यह प्रस्तुति भोजपुरी सिनेमा में एक अनूठा उदाहरण बनकर सामने आई है, जहां मनोरंजन के साथ-साथ देशभक्ति का संदेश भी प्रभावी तरीके से दिया गया है।