ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Ias Ofiicer: बिहार कैडर के 10 IAS अफसरों को लेकर नीतीश सरकार ने जारी किया पत्र, सभी SDO के पद पर हैं पदस्थापित, जानें... Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर... सरकार लागू करने जा रही यह 'मॉड्यूल', इसके क्या हैं फायदे BIHAR NEWS : साइबर अपराधियों से निपटने के लिए बना मास्टर प्लान, अब इस पोर्टल से जुड़ेंगे बिहार के 40 साइबर थाने ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बंगाल से प्रयागराज जा रहे दो लोगों को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, आरा में भी फॉर्च्यूनर की टक्कर से 2 की गयी जान Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले के 'रैयत' नहीं बेच पा रहे अपनी जमीन, यह क्या खेल है? Bihar Politics : पूर्व विधायक बीमा भारती पर सौतन ने लगाया गंभीर आरोप, कहा - करवाना चाहती थी मेरी हत्या Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के संबंध में आयी बड़ी खबर, जमीन मालिक हो जायें तैयार, सरकार ने दे दी बड़ी राहत Tejashwi Yadav : PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा हमला , कहा - आरक्षण चोर है बीजेपी-NDA की सरकार Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग ने गुमनाम पत्र से मचा हड़कंप, BPSC से बहाल शिक्षकों की जा सकती है नौकरी; जानिए क्या है वजह PM MODI IN BIHAR : आज बिहार आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, विधानसभा चुनाव से बड़ी सौगात देंगे PM मोदी

पटना के बीचोबीच बनेगी नई फोर लेन सड़क, एयरपोर्ट और सचिवालय जाना होगा आसान

पटना में आवागमन सुगम बनाने के लिए इको पार्क से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाले पर फोरलेन सड़क और पटेल गोलंबर से इको पार्क तक सड़क का चौड़ीकरण होगा। 860 मीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी सड़क पर 183.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

पटना के बीचोबीच बनेगी नई फोर लेन सड़क, एयरपोर्ट और सचिवालय जाना होगा आसान

24-Feb-2025 08:40 AM

पटना शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए सर्पेन्टाइन नाले पर इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। साथ ही पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक बनी सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से सचिवालय, राजधानी वाटिका और जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आवागमन आसान हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी, जिसके बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीआरपीएनएनएल) के अधिकारियों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है।


इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़क दो हिस्सों में तैयार की जाएगी- पहला, पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक और दूसरा, इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक। इस पूरी सड़क की कुल लंबाई 860 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर होगी। इसके निर्माण में करीब 183.30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।


सड़क निर्माण से सर्पेन्टाइन नाले की जमीन पर अतिक्रमण से भी मुक्ति मिलेगी। अब तक अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन अब जब नाले पर ही सड़क बनेगी तो यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा पटेल गोलंबर से इको पार्क तक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जाएगा, जिससे हार्डिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।


पटना की कई सड़कें पहले विभिन्न परियोजनाओं के तहत काटी गई थीं, लेकिन मरम्मत कार्य की धीमी गति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि बुडको के नए एमडी अनिमेष कुमार पराशर के सख्त निर्देश के बाद अब इन गड्ढों को तेजी से भरा जा रहा है। एजी कॉलोनी मेन रोड, बेली रोड और बाबा चौक के आसपास काटे गए गड्ढों को भर दिया गया है और वहां लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया गया है।


सूत्रों के अनुसार सड़कों की पिचिंग में कम से कम एक महीना लगेगा। इसका कारण यह है कि जब तक गड्ढों में भरी मिट्टी पूरी तरह बैठ नहीं जाती, तब तक उस पर पिचिंग करना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे सड़क धंसने की आशंका रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को अभी भी झटके लग रहे हैं।


इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना की यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी और सचिवालय, एयरपोर्ट समेत अन्य प्रमुख जगहों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा नाले पर सड़क बनने से अतिक्रमण की समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो सके।