Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश Vijay Sinha : “पुलिस वाला गाली-गलौज कर रहा है, सर...” सुनते ही भड़क गए विजय सिन्हा, कहा, “यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा; जमीन के मामले में सीधे SHO एक्शन नहीं लें Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल
08-Jun-2025 08:32 AM
By First Bihar
Namo Bharat Rapid Express: बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस को अब आरा और बक्सर तक विस्तारित करने की योजना है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा है और स्वीकृति मिलने पर यह सेवा जून 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है। 120 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन परंपरागत रेल पटरियों पर मेट्रो जैसी सुविधाएं प्रदान करती है, जिसमें ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह शामिल है।
वर्तमान में नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 94803/94804) जयनगर से सुबह 5:28 बजे चलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बाढ़ होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। वापसी में यह पटना से शाम 6:05 बजे रवाना होकर 11:45 बजे जयनगर पहुंचती है। ट्रेन में 16 कोच हैं, जो 2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकते हैं। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना में ट्रेन के रखरखाव के लिए पांच घंटे का समय उपयोग में लाया जाएगा, जिससे आरा और बक्सर तक इसका विस्तार संभव होगा।
पटना से जयनगर तक का किराया सेकंड सिटिंग श्रेणी में 340 रुपये और साधारण श्रेणी में 85 रुपये है। हालांकि, पटना से आरा (लगभग 39 किमी) और बक्सर (लगभग 117 किमी) के लिए किराया अभी निर्धारित नहीं हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, किराया अन्य ट्रेनों जैसे वंदे भारत के आधार पर तय हो सकता है। अनुमान है कि नमो भारत का किराया इससे कम होगा, क्योंकि यह छोटी दूरी की ही सेवा है।
यह ट्रेन आरा और बक्सर के 600 से अधिक दैनिक यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, जो व्यवसाय, शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए पटना और मिथिलांचल क्षेत्र के बीच यात्रा करते रहते हैं। पूरी तरह वातानुकूलित कोच, केवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, सीसीटीवी और बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसी सुविधाएं इसे आधुनिक और सुरक्षित बनाती हैं। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद यह सेवा बिहार की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी।