Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
10-Oct-2025 02:01 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब हत्या, लूट या छिनतई की कोई घटना सामने न आती हो। इसी क्रम में अब एक और दिल दहला देने वाला मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से सामने आया है, जहां एक सीएसपी (CSP) और कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सपही टोला की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गुरमीत मठवा टोला निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार, पिता हीरालाल राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अनिल कुमार गांव में ही एक छोटी गुमटी लगाकर कैफे और आधार कार्ड से पैसे निकालने का काम करता था। गुरुवार की शाम वह अपने घर से निकला और शुक्रवार की सुबह उसकी लाश खेत में पड़ी मिली।
मृतक के बड़े भाई नागेंद्र राम ने बताया कि गुरुवार शाम करीब छह बजे अनिल ने घर पर फोन कर बताया था कि वह भाभी के डॉक्टर के पास दवा लेने जाएगा। इसके बाद करीब सात से साढ़े सात बजे किसी ने अनिल को फोन किया। अनिल ने गांव के एक लड़के से साथ चलने को कहा, लेकिन उसने खाना खाने की बात कह दी। अनिल अकेले ही चला गया। रात भर उसकी पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।
अगले दिन सुबह परिजनों को अनिल के ही मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव खेत में पड़ा हुआ है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि अनिल का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसके पास से मोबाइल और अंगूठा लगाकर पैसे निकालने की मशीन (बायोमेट्रिक डिवाइस) तो बरामद हुई, लेकिन उसकी पल्सर बाइक और कुछ सामान गायब थे। इससे लूटपाट की भी आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलने पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा (कारतूस का खोल) बरामद किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने मौके का निरीक्षण किया और एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया है। जांच की जिम्मेदारी सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में दी गई है। इसके अलावा, घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, लूट की भी संभावना से इंकार नहीं किया गया है। पुलिस सभी कोणों पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया गया है।
मृतक अनिल की शादी दो वर्ष पहले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में हुई थी। अभी उसकी कोई संतान नहीं थी। छह भाइयों में वह सबसे छोटा था और परिवार का सबसे तेजतर्रार सदस्य माना जाता था। इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। मोतिहारी जिले में बीते कुछ महीनों से लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।