ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर: मोकामा-मुंगेर खंड पर 4-लेन एक्सप्रेसवे को मंजूरी, PM मोदी को सम्राट चौधरी ने दिया धन्यवाद

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के अंतर्गत मोकामा-मुंगेर खंड पर 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण को मंजूरी मिली है। 82.4 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट पर 4,447 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 2027 तक पूरा करने..

बिहार

10-Sep-2025 06:14 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत मोकामा-मुंगेर खंड निर्माण को मंजूरी दी गयी है। जो 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण में कुल 4 हजार 447 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। 


बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहा कि बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के अंतर्गत मोकामा–मुंगेर खंड पर 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी भारत सरकार ने दी है। लगभग 82.4 किलोमीटर लंबे इस खंड पर 4,447 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। परियोजना पूरी होने के बाद यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी और लोगों को तेज़, सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।


सम्राट चौधरी ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को मिली एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा - हम बिहारवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। यह एक्सप्रेसवे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मज़बूती देगा, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा।


उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार सड़कों के विस्तार और आधुनिकीकरण पर काम कर रही है। 2005 से पहले की स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय गड्डे में सड़क या सड़क में गड्डा जैसी स्थिति थी  लेकिन आज बिहार विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण के बाद अब एक्सप्रेसवे के नेटवर्क की ओर बढ़ रहा है।


बिहार में पांच बड़े एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है जिनमें बक्सर-भागलपुर, पटना-पूर्णिया, रक्सौल-हल्दिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1626.37 किलोमीटर है और इन्हें वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1,18,849.40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी कड़ी में मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण कार्य जल्द शूरू किया जाएगा। 


सम्राट चौधरी ने कहा- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार और ये रूकने वाला नहीं है। वर्ष 2024-25 में बिहार की विकास दर 8.64% रही है, जो कई बड़े राज्यों से अधिक है। राज्य की अर्थव्यवस्था एक वर्ष में 4.89 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 5.31 लाख करोड़ रुपये हो गई है। निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 11%, सेवा क्षेत्र में 8.9% और परिवहन और संचार में 13% की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि बिहार तेज़ी से विकास और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।