SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव भारत में महिला PM बनी तो साड़ी पहनकर ही बनेगी, रामभद्राचार्य ने ओवैसी को दिया जवाब
02-Nov-2025 03:41 PM
By First Bihar
PATNA: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जन सुराज के कैंडिडेट की बारी है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के मोकामा के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने दी।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गयी थी। जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। शनिवार की देर रात इस हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह को रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया। अब जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया जाएगा। डीजीपी विनय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर वहां मौजूद हर एक शख्स की गिरफ्तारी होगी। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी इसी आधार पर की गई है। इसी आधार पर अब जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष की भी गिरफ्तारी होगी। डीजीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद अनंत सिंह न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
बता दें कि पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की बीते गुरुवार को हत्या हो गई थी। बताया गया कि पीयूष के समर्थकों और वहां से गुजर रहे जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी थी। मृतक के परिजनों ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर दुलारचंद यादव को गोली मारने के बाद गाड़ी चढ़ाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। इस हत्याकांड में 4 केस दर्ज हुआ है। शनिवार की देर रात रात के अंधेरे में अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अनंत सिंह के दो करीबी सहयोगियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी को भी गिरफ्तार किया है। अब जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष को अरेस्ट किया जाएगा।
दुलारचंद यादव हत्याकांड से जुड़े इस एक्शन पर डीजीपी विनय कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप की गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस मुख्यालय हर स्तर पर गंभीरता से काम कर रहा है। हत्याकांड के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर, शुरुआती बयानों और घटनास्थल की स्थितियों का विश्लेषण किया। इस दौरान कई वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनसे अहम सुराग मिले। साथ ही, सीआईडी की टीम और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी हुई है।विनय कुमार ने कहा कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर गई है, जिससे वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। यही वजह है कि जल्द ही कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की प्रक्रिया तय होगी।
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है और उसने इस पर सख्ती दिखाई है। घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी कई बड़े फैसले लिए गए। मोकामा और इसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की चूक के चलते चार अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इनमें पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग का तबादला किया गया है। दो थानाध्यक्ष और एक डीएसपी को निलंबित किया गया है। इसके अलावा, एसडीओ और एसडीपीओ का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई यह दिखाती है कि राज्य सरकार और चुनाव आयोग इस घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और किसी भी सूरत में चुनावी माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि पटना रेंज के आईजी, पटना कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारी लगातार इलाके में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने संयुक्त रिपोर्ट भी दी है। सीनियर एसपी पटना ने मोकामा में लंबे समय तक स्थिति का जायज़ा लिया। जांच का नेतृत्व डीआईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि प्रशासन और पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्क और सक्रिय हैं।