ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज

शहीद संतोष यादव का पार्थिव शरीर लाया गया पटना एयरपोर्ट, सम्राट चौधरी-गिरिराज सिंह-विजय सिन्हा-तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि, नम आंखों से दी विदाई

शहीद संतोष यादव को कोटि-कोटि नमन..उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। देश आपका सदा ऋणी रहेगा। आप अमर हैं, अमर रहेंगे। जय हिंद की सेना! शहीद संतोष यादव अमर रहें!

bihar

21-May-2025 10:17 PM

By First Bihar

PATNA: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान भागलपुर के लाल संतोष यादव शहीद हो गये। उनकी शहादत की खबर मंगलवार की सुबह परिजनों को मिली थी। बुधवार की देर शाम शहीद का पार्थिक शरीर को पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्हें नम आंखों से विदाई दी गयी। 


पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह सहित कई लोगों ने बिहार के लाल शहीद संतोष यादव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल अर्पित की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पटना पहुंचे शहीद के लिए किसी भी कांग्रेसी प्रतिनिधि के पास न तो दो आंसू थे और न ही दो फूल। 


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि नम आँखों से विदाई…राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भागलपुर के लाल शहीद संतोष कुमार जी के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जय हिंद की सेना


वही तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि..आज शाम पटना हवाईअड्डे पर भागलपुर जिले के भारतीय सेना के अमर शहीद जवान श्री संतोष यादव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। बिहार के लाल वीर शहीद संतोष यादव जी ने जिस अदम्य साहस, अतुलनीय वीरता और अद्वितीय जाँबाज़ी के साथ दुश्मन को खदेड़ते हुए देश की रक्षा की, उस अप्रितम शौर्य को भारतवासी कभी नहीं भूलेंगे। हमें अपने वीर सैनिकों पर फ़ख्र है। जय हिंद। जय भारत। जय बिहार!


बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि...जो मिट गया वतन की खातिर, वो हर दिल में अमर रहेगा… आज पटना एयरपोर्ट पर भागलपुर जिला के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भिट्टा निवासी, भारतीय सेना के वीर हवलदार श्री संतोष यादव जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। कश्मीर की धरती पर देश की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता, साहस और मातृभूमि के प्रति निःस्वार्थ समर्पण को शत-शत नमन। बिहार ही नहीं, पूरा देश आज गर्व से उनके चरणों में शीश झुका रहा है। उनका बलिदान हर भारतवासी के दिल में अमर प्रेरणा बनकर जीवित रहेगा। आज न सिर्फ भागलपुर, बल्कि पूरा भारतवर्ष आप पर गर्व कर रहा है ! मैं शहीद संतोष यादव जी को कोटि-कोटि नमन करता हूँ और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। देश आपका सदा ऋणी रहेगा। आप अमर हैं, अमर रहेंगे। जय हिंद की सेना! शहीद संतोष यादव अमर रहें!



केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक्स पर यह लिखा कि आज पटना पहुँचे शहीद श्री संतोष कुमार यादव को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को नमन। वीर सपूतों की शौर्यगाथा हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद