ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब

Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर-कंडक्टर भागे

Lucknow Bus Fire Accident: लखनऊ के किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से 5 लोगों की मौत। ड्राइवर-कंडक्टर भाग गए, 1 किमी तक दिखीं लपटें। जानें पूरा मामला

Lucknow Bus Fire Accident

15-May-2025 07:16 AM

By First Bihar

Lucknow Bus Fire Accident: लखनऊ के किसान पथ पर 15 मई 2025 को सुबह करीब 4:30-4:45 बजे एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, लेकिन मोहनलालगंज के पास अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई, और 1 किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई दीं। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि दोनों शीशा तोड़कर भाग गए और यात्रियों को बचाने की कोशिश तक नहीं की।


हादसा सुबह के समय हुआ, जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में अचानक गियर के पास स्पार्क हुआ, जिसके बाद आग लगनी शुरू हुई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं और शोर से यात्रियों की नींद खुली, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। ड्राइवर ने शीशा तोड़कर भागने से पहले यात्रियों को सूचित नहीं किया। चालक के पास लगी एक अतिरिक्त सीट ने निकासी में बाधा डाली, जिसके कारण कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। पीछे बैठे यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।


बचने वाले यात्रियों ने ड्राइवर और कंडक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनुज सिंह ने बताया कि वह और उनकी पत्नी किसी तरह बाहर निकले, लेकिन चालक की सीट के पास लगी अतिरिक्त सीट में फंसकर गिर गए। रवि कुमार ने कहा कि आग गियर के पास स्पार्क से शुरू हुई, और ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया। तार चंद ने भी ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, कहा कि उन्होंने किसी को आवाज तक नहीं दी और बस धुएं की गंध से ही आग का पता चला। यात्रियों का कहना है कि अगर ड्राइवर ने समय पर सूचना दी होती, तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।


हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि आग लगने का सटीक कारण क्या था, क्या यह तकनीकी खराबी थी या फिर ड्राइवर की लापरवाही।  


मनोज कुमार की रिपोर्ट