जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
09-Jan-2026 06:16 PM
By First Bihar
Land for Job Scam : दिल्ली की CBI स्पेशल राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने शुक्रवार को आदेश सुनाते हुए लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव समेत कुल 46 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमे को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
अदालत ने यह साफ किया कि आरोपियों की ओर से दायर की गई बरी होने की याचिकाएं पूरी तरह अनुचित हैं। लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय होने के बाद बीजेपी सांसद गिरिराज ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, तो वही बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कह दिया कि आदतन भ्रष्टाचारी और आदतन घोटालेबाज हैं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव।
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार पर आरोप तय किये जाने पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह और संजय जायसवाल ने लालू यादव पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी..लालू यादव को चारा घोटाला से सीख लेनी चाहिए थी। यदि इससे वो सिख लिये होते तो आज उनका बेटा और परिवार को इस केस में नहीं फंसना पड़ता। गिरिराज सिंह आगे कहा कि लालू ऐसे व्यक्ति हैं जो कुछ भी हो जाए भ्रष्टाचार से समझौता कर लेते हैं। जैसा किए हैं कानून वैसे सजा दे रहा है। नौकरी के बदले जमीन लिए हैं। कोई विदेश का आदमी जमीन लालू को नहीं दिया है बिहार के लोग ही नौकरी के बदले लालू को जमीन दिये हैं। वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भी हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने साक्ष्य को चुराया है। सबूत चुराकर भागी है। अब उस चोरी को छिपाने के लिए सड़क पर उतकर उनके कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं। ये लोग चोरी भी सीनाजोरी भी कर रहे हैं। बंगाल की जनता सब देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी को वोट के माध्यम से जवाब देगी।
वही बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी लालू यादव पर जमकर हमला बोला। संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव ने जो काम किया था, उसी के चलते 32 वर्ष तक उनको सजा हुई। हर गवाह सामने है, जिनकों नौकरी मिली वह भी सामने है। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि लालू जी आदतन भ्रष्टाचारी और आदतन घोटालेबाज हैं। उन्होंने ना सिर्फ खुद घोटाला किया बल्कि अपने पूरे परिवार को इसमें शामिल किया। उनकी इस गलती का खामियाजा पूरा परिवार भुगतेगा। इसमें पूरे परिवार को सजा निश्चित होगी। उन्होंने किस प्रकार जमीन लेकर नौकरी दिया। यह सब लोग जानता है। लालू भ्रष्टाचारी है यह कितने सारे मुकदमों में प्रूफ हो चुका है। लालू जी के घोटाले की इतनी लंबी फेरिश्त है कि आरजेडी सफाई देते-देते खुद बर्बाद हो जाएगी।