Patna CO action : पटना में हज़ारों दाखिल-खारिज मामले अभी भी लंबित, CO को अल्टीमेटम; नहीं तो होगी कार्रवाई Jamui Railway Station : रेलवे स्टेशन पर वार्ड अटेंडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल, यात्रियों ने शराब के नशे में बदतमीजी का लगाया आरोप Government School News : बिहार सरकारी स्कूल हेडमास्टर्स बनाएंगे बच्चों की केस स्टडी, इस तरह तैयार होगी विकास योजना Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: 10 हज़ार के बाद अब 2 लाख रुपए भेजने की तैयारी, इन महिलाओं के खाते में सबसे पहले आएंगे पैसे Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद
30-Dec-2025 07:55 PM
By FIRST BIHAR
Patna News: पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से बनाई जा रही सड़क एवं पुल परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में सभी प्रमुख परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण समेत अन्य सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी प्रोजेक्ट का गुणवत्तापूर्वक कार्य करते हुए इन्हें समय पर पूरा करने को लेकर सख्त निर्देश दिए।
जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार
सचिव ने बताया कि जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से कोईलवर तक किया जा रहा है। 35.65 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर करीब 6 हजार 495 करोड़ रुपये की लागत से आएगी। यह सड़क दीघा-शेरपुर-बिहटा होते हुए कोइलवर पर बने नए पुल के पहुंच पथ तक बनेगी। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) से ताजपुर (समस्तीपुर) पुल की प्रगति की भी समीक्षा की, अधिकारियों को निर्देश दिया कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा करें।
इस पुल के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इसी क्रम में सचिव ने 6 लेन गंगा ब्रिज निर्माण की कार्य प्रगति की भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि करीब 19.76 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज पर 4998.4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट तक करीब 1.55 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण प्रगति की भी जानकारी ली। सड़क निर्माण की लागत 52.54 करोड़ रुपए निर्धारित है।
एक साथ बदलेगी राजधानी की कनेक्टिविटी
पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि मीठापुर-सिपारा एवं महुली-पुनपुन 4.3 किलोमीटर परियोजना का कार्य प्रगति पर है। राज्य पथ एसएच-106 पुराना (एनएच-30) के दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ को चार लेन में चौड़ीकरण किए जाने से पटना-बख्तियारपुर क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। इस परियोजना की कुल लंबाई 41.270 किलोमीटर है। सचिव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसे जल्द से जल्द शुरू कराएं।
इसके साथ ही पंकज कुमार पाल ने पटना पटेल गोलम्बर से इको पार्क के पश्चिमी छोर व इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेन्टाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4-लेन सड़क निर्माण कार्य, नेहरू पथ को दोनों तरफ से पाटली पथ से कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की।
इस बैठक में राज्य के प्रमुख आरओबी परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा हुई। इसी क्रम में आरसीडी के सचिव ने बीआरपीएनएनएल की बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप 2 लेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के साथ दूसरे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं की राह में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए।