Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
14-Sep-2025 10:06 PM
By First Bihar
MOTIHAR/KAIMUR: संतान की लंबी आयु, सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना के लिए मां जिउतिया का व्रत करती है। जिउतिया के दिन आज पूर्वी चंपारण के मोतिहारी और कैमूर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। मोतिहारी में पांच बच्चे नदी में डूब गये जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी से सुरक्षित निकाल लिया। वही कैमूर में भी जिउतिया के दिन ही एक बच्ची की डूबने से मौत हो गयी। मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
सबसे पहले बात मोतिहारी की करते हैं जहां जिउतिया के दिन स्नान के लिए गई पाँच बच्ची नदी के गहरे पानी में डूब गयी। दो को ग्रामीण गोताखोर ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया जिससे दोनों की जान बच गयी। जबकि तीन बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर गंडक नदी की है। घटना के संबंध में मृतका के चाचा सुरेश महतो ने बताया की शाम में गांव की महिलाएं जिउतिया पर्व के मौके नदी में स्नान करने गई थी।
उनके साथ बच्चियां भी चली गई। इसी दौरान पाँच बच्चियां एक-एक कर नदी में डूबने लगी। वहा नहा रही महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के स्थानीय गोताखोर पहुंचे। धर्मेंद्र महतो का दस वर्षीय पौत्र प्रकाश कुमार और कृष्ण महतो के आठ वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी को सुरक्षित निकाला गया। जबकि तीन को लोग बचा नहीं पाए। तीनों की डूबने से मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान मलाही डीह वार्ड संख्या आठ निवासी जगदीश महतो की 10 वर्षीय पुत्री परी कुमारी, उमेश महतो की 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी,राजकुमार महतो की ११ वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई। जैसे इस बात की जानकारी गांव के लोगो को लगी वैसे ही नदी किनारे लोगो का भारी भीड़ जमा हो गया,
वही घर में चीख पुकार मच गई, वही पूर्व मुखिया सुनील कुमार कोने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वही बड़ी मन्नत के बाद तीन बेटा पर एक बेटी हुई थी जिसके डूबने से मौत होने के बाद सभी का रो रोकर ब्योरा हाल है, पड़ी के बड़ा भाई पवन ने बताया की घर की सबसे दुलारी थी हम तीनों भाई ने ईश्वर के बड़ी प्रार्थना किया था तब जा कर मेरी बहन इस दुनिया के आई थी, वह भी हम सब को छोड़ कर चली गई, वही उसके माँ का तो रिक्त बुरा हाल है , घटना की सूचना पर अरेराज राजस्व पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय व मलाही थाना अध्यक्ष करण कुमार सिंह मौके पर पहुँच कर तीनो के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है..
वही कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के भीतरी बांध में ज्यूतिया पर्व के अवसर पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। यहां स्नान करने के दौरान 11 वर्षीय खुशबू कुमारी की पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतका मिथिलेश पांडे की पुत्री थी। घटना शाम करीब पांच बजे हुई, जब महिलाएं और बच्चे पर्व के अवसर पर पोखरा में स्नान कर रहे थे।
खुशबू अपनी चार अन्य सहेलियों के साथ पोखरा गई थी। स्नान करते समय खुशबू अचानक गहरे पानी की ओर चली गई और डूबने लगी। बाकी बच्चियां किसी तरह किनारे लौट आईं और शोर मचाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक खुशबू पानी में समा गई।
बीच-बीच में नेटवर्क की समस्या से घटना की सूचना पुलिस को देने में भी देर हुई, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई आई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
भीतरी बांध के मुखिया श्रीकांत पासवान ने बताया कि ज्यूतिया पर्व के दौरान महिलाएं पोखरा में परंपरागत रूप से स्नान करती हैं। उसी समय बच्चियां भी वहां मौजूद थीं और हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है और प्रशासन को भविष्य में ऐसे अवसरों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पोखरे और बांध जैसे खतरनाक जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।