ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar corruption : सरकारी राशन और आवास योजना का लाभ उठा रहे तेजस्वी के नेता! पूर्व विधायक की पत्नी के नाम राशन कार्ड, अब SDO ने दिए जांच के आदेश Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Board: बिहार में अपार आईडी को लेकर चिंता, 85 लाख छात्र-छात्राओं की नहीं बनी APAAR ID; CBSE ने किया है अनिवार्य Bihar Mausam: बिहार के किन दो शहरों में भीषण शीत दिवस रहा ? सबसे न्यूनतम तापमान यहां का रहा, अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा तापमान.... केंद्र सरकार की सख्ती का असर: भारत में 600 X अकाउंट डिलीट, अश्लील कंटेंट के खिलाफ Elon Musk का एक्शन केंद्र सरकार की सख्ती का असर: भारत में 600 X अकाउंट डिलीट, अश्लील कंटेंट के खिलाफ Elon Musk का एक्शन Srijan Scam Bihar: फिर से खुली बिहार के चर्चित सृजन घोटाला की फाइल, 101.78 करोड़ की अवैध निकासी केस की CBI ने दोबारा शुरू की जांच Srijan Scam Bihar: फिर से खुली बिहार के चर्चित सृजन घोटाला की फाइल, 101.78 करोड़ की अवैध निकासी केस की CBI ने दोबारा शुरू की जांच TET pass : सरकारी शिक्षकों को मिल सकती है TET अनिवार्यता से छूट, केंद्र सरकार ने दिया बड़ा संकेत Bihar Crime News: शराबबंदी वाले बिहार में 50 लाख से अधिक की शराब जब्त, ट्रक के अंदर बना था खुफिया तहखाना

IPS Navjot Simi : खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, नई तेज-तर्रार महिला एसपी को मिली अरवल जिले की कमान; देखिए तस्वीरें

IPS Navjot Simi : बिहार में प्रशासनिक फेरबदल के तहत अरवल जिले को नई पुलिस अधीक्षक मिल गई हैं। बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल का एसपी नियुक्त किया गया है।

IPS Navjot Simi : खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल, नई तेज-तर्रार महिला एसपी को मिली अरवल जिले की कमान; देखिए तस्वीरें

10-Jan-2026 08:38 AM

By First Bihar

IPS Navjot Simi : बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इसी क्रम में अरवल जिले को नई पुलिस अधीक्षक (SP) मिल गई हैं। बिहार कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी को अरवल का नया एसपी नियुक्त किया गया है। अपनी सख्त कार्यशैली, अनुशासन और बेहतरीन फिटनेस के लिए देशभर में पहचान बना चुकी नवजोत सिमी इससे पहले बेगूसराय में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19 की समादेष्टा के पद पर तैनात थीं। उनके अरवल आने से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर नई ऊर्जा और सख्ती की उम्मीद जताई जा रही है।

नवजोत सिमी बिहार की उन महिला आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं, जिनकी पहचान तेज-तर्रार, ईमानदार और फील्ड में सक्रिय अधिकारी के रूप में होती है। वह लंबे समय से अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देती आ रही हैं। आम जनता से सीधे जुड़कर काम करना उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी खासियत रही है। यही वजह है कि जहां भी उनकी पोस्टिंग रही, वहां कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने सख्त लेकिन संवेदनशील रवैया अपनाया।


2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी न सिर्फ प्रशासनिक क्षमता के लिए जानी जाती हैं, बल्कि फिटनेस को लेकर भी वह युवाओं के बीच एक मिसाल हैं। रोजाना वर्कआउट, अनुशासित दिनचर्या और सकारात्मक सोच उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। युवा, खासकर लड़कियां, उन्हें एक रोल मॉडल के रूप में देखती हैं।

अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुआ था। उनका बचपन ग्रामीण परिवेश में बीता। उनके पिता बैंक में नौकरी करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं। शुरुआती शिक्षा उन्होंने पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से पूरी की। दसवीं के बाद 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी गुरदासपुर के सरकारी स्कूल से की। बचपन से ही उनका सपना डॉक्टर बनने का था।


अपने इसी सपने को पूरा करते हुए नवजोत सिमी ने लुधियाना स्थित बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से बीडीएस (BDS) की डिग्री हासिल की और वह दांतों की डॉक्टर बनीं। आगे वह एमडीएस की तैयारी कर रही थीं और प्रवेश परीक्षा में सफल भी हो गई थीं, लेकिन आर्थिक कारणों के चलते एमडीएस में दाखिला नहीं ले सकीं। यह उनके जीवन का एक कठिन दौर था, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने भविष्य को नई दिशा देने का फैसला किया। यहीं से उनके जीवन में सिविल सेवा की राह खुली।

नवजोत सिमी ने पहली बार 2016 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी। इस प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं। यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ तैयारी शुरू की। अपनी कमियों को सुधारते हुए उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 735वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनीं।


यूपीएससी में सफलता के बाद उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में हुई। यहां उन्होंने पुलिस सेवा के व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं को गहराई से सीखा। ट्रेनिंग के दौरान भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा का मौका भी मिला। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में बतौर एएसपी हुई, जहां से उनके आईपीएस करियर की शुरुआत हुई।

नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पहले बंगाल कैडर में थे, बाद में उन्होंने अपना कैडर बिहार में बदलवाया। फिलहाल तुषार सिंगला बेगूसराय के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। नवजोत सिमी और तुषार सिंगला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। दोनों को प्रशासनिक सेवाओं का “पावर कपल” माना जाता है। दोनों पति-पत्नी की पोस्टिंग हाल तक बेगूसराय में एक साथ रही है। इस दंपती का एक बेटा भी है।

कुल मिलाकर, अरवल को एक ऐसी एसपी मिली हैं, जिनसे सख्त कानून-व्यवस्था, अनुशासन और जनहित में प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। अपने अनुभव, कार्यशैली और लोकप्रिय छवि के साथ आईपीएस नवजोत सिमी का अरवल आना जिले के लिए अहम माना जा रहा है।