ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में 25 हजार का इनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार, अब संपत्ति जब्त करने की तैयारी Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज Bihar News: फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने के मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हुआ सख्त, पटना के इस थाने में केस दर्ज बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, DG बने कुंदन कृष्णन डॉक्टर की पत्नी ने ससुरालवालों पर किया केस, बोली..पति नपुंसक है, हर रात बनाता है बहाना हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर 24 दिसंबर को गर्डर लॉचिंग, ट्रेनों के समय में बदलाव Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Land Bank: बिहार में लैंड बैंक बना रही सरकार, खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर स्थापित होंगे उद्योग; विकास को मिलेगी नई रफ्तार बिहार में बढ़ती ठंड का असर: पटना सहित इन 4 जिलों में इतने दिनों तक स्कूल बंद, टीचर को आना होगा विद्यालय Virat Kohli : बेंगलुरु में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, ऋषभ पंत के फैंस भी हुए निराश; जानिए विजय हजारे ट्रॉफी में अचानक ऐसा क्या हुआ

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के खान निरीक्षक को निलंबित करने दिया आदेश, कहा..राजस्व लक्ष्य से कोई समझौता नहीं

कार्य में कोताही बरतने एवं अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में पाई गई गंभीर अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए दरभंगा के खनिज विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने एवं खान निरीक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया।

bihar

23-Dec-2025 06:08 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार दिनांक 23.12.2025 को विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग के सचिव देवेश सेहरा, निदेशक मनेश कुमार मीणा, अपर सचिव भारत भूषण प्रसाद, सहायक निदेशक, सभी जिला के खनिज विकास पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में सभी जिलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व समाहरण लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। राजस्व समाहरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लक्ष्य से पीछे चल रहे जिलों यथा पटना, रोहतास, औरंगाबाद, गया इत्यादि के खनिज विकास पदाधिकारी की पृथक रूप से समीक्षा करने हेतु निदेशक मनेश कुमार मीणा को निर्देशित किया गया। सभी जिलों को निर्देशित किया गया कि 03 दिनों के भीतर राजस्व समाहरण लक्ष्य की प्राप्ति सुश्चित करने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टों से खनन समेकित शुल्क जमा कराने के नाम पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


कार्य में कोताही बरतने एवं अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में पाई गई गंभीर अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए दरभंगा जिले के खनिज विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने एवं खान निरीक्षक के विरुद्ध आरोपों पर गहन समीक्षा के पश्चात निलंबित करने का निर्देश दिया गया। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही या मिलीभगत करते पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। 


उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर समझौता अथवा संरक्षण की प्रवृत्ति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। सभी खान निरीक्षकों के साथ अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए ताकि जिला स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग हेतु राज्यभर में 400 पुलिस बल की तैनाती हेतु गृह विभाग से अनुरोध किया जाएगा। 


आवश्यकतानुसार सहयोग न करने वाले थानों की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बालू घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा अनिलामित बालू घाटों की शीघ्र नीलामी हेतु निर्देश दिया गया। जब्त बालू का 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।  ईंट भट्टों एवं बालू घाटों में कार्यरत कर्मियों को पहचान पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया गया ताकि उन्हें रोजगार संबंधी सभी लाभ मिल सके। 


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भंडारण अनुज्ञप्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खान एवं भू-तत्व विभाग की ओर से 29 दिसंबर एवं 16 जनवरी को विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों का दोहन पूरी तरह वैध, पारदर्शी और जनहित में सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।