ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: कोयला खदान में दब कई मजदूर, 3 की मौत महागठबंधन विधायक दल की बैठक खत्म, नीतीश सरकार को सदन में घेरने की तैयारी Bihar New Fourlane: बिहार के इस जिले में बनेगी एक और नई फोरलेन सड़क, 58 KM होगी लंबाई..जमीन हो जाएगी बेशकीमती 8 मार्च को पूर्णिया आएंगे श्री श्री रविशंकर, रंगभूमि मैदान से निकाली गई शोभायात्रा Bihar vidhan sabha: बिहार विधानसभा में एक जिले के SP की अचनाक क्यों होने लगी चर्चा ? सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा.... अब कोई कह नहीं सकता कि बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है, पटना में बोले श्री श्री रविशंकर..बिहार बहुत आगे जाएगा Bihar makhana news: मखाने पर चर्चा बहुत... लेकिन रिसर्च सेंटर की बदहाली का जिम्मेदार कौन ? Women's Day 2025: 4 सगी बहनें बनीं महिला सिपाही, पिता की मौत के बाद मां ने मजदूरी करके पढ़ाया court of contempt: पटना हाईकोर्ट ने दरभंगा DM को किया जवाब तलब, अवमानना का आरोप... Bihar Budget Session 2025: महुआ बाग और जेपी गंगा पथ खूब जाते हैं लालू, लेकिन मरीन ड्राइव पर नहीं ले पाये जमीन: नीरज कुमार

HOLI Special Train: होली पर घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने कर दी यह बड़ी व्यवस्था

HOLI Special Train: होली में घर जाने के प्लान बना रहे हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए है. ट्रेनों में अगर टिकट नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. रेलवे ने आपकी परेशानी का हल निकाल लिया है.

HOLI Special Train

06-Mar-2025 01:43 PM

HOLI Special Train: होली का त्योहार अब आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेनों का टिकट बुक करने के लिए आपाधापी मची हुई है। सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। ऐसे में लोग खासे परेशान हैं। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचान करने का फैसला लिया है।


दरअसल, होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने 01 वंदे भारत स्पेशल सहित 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। ताकि होली के मौके पर अपने घर जाने में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।


1. गाड़ी संख्या 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 08 मार्च से 20 मार्च 2025 तक सोमवार को छोड़कर  नई दिल्ली से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 09 मार्च से 21 मार्च 2025 तक मंगलवार को छोड़कर पटना से 05.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


2. गाड़ी संख्या 04062/04061 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते): गाड़ी संख्या 04062 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन दिल्ली से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04061 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च से 18 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन से पटना से 17.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 


3. गाड़ी संख्या 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04070 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.15 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04069 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.10 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।  


4. गाड़ी संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (जमालपुर-किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04067 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 10, 13, 17 एवं 20 मार्च, 2025 को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 20.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


5. गाड़ी संख्या 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.50 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को गया से 06.40 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


6. गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


7. गाड़ी संख्या 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल  08, 11, 15 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


8. गाड़ी संख्या 04302/04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल (हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार के रास्ते): गाड़ी संख्या 04302 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को योगनगरी ऋषिकेश से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04301 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी । 


9. गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025  को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


10. गाड़ी संख्या 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 10 एवं 17 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 12 एवं 19 मार्च, 2025 को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


11. गाड़ी संख्या 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल  08, 15 एवं 22 मार्च, 2025 को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


12. गाड़ी संख्या 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04014 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


13. गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल  08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


14. गाड़ी संख्या 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते): गाड़ी संख्या 04602 अमृतसर-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । 


15. गाड़ी संख्या 04502/04501 सरहिन्द-जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 04502 सरहिन्द-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 07, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को सरहिन्द से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल 08, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.15 बजे सरहिन्द पहुंचेगी ।