ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR ELECTION: उपेंद्र कुशवाहा को मिलेगी एक विधान परिषद की भी सीट मिलेगी, बीजेपी का ऐलान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; तेजस्वी से मिलने पहुंचे सुरजभान सिंह महागठबंधन में सीट बंटवारे के बिना ही कांग्रेस ने बांटने शुरू कर दिए सिंबल, इन विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट को मिला टिकट Bihar election: उपेंद्र कुशवाहा ने चार विधानसभा सीट पर कैंडिडेट के नाम का किया ऐलान, पत्नी भी लड़ेगी चुनाव; BJP ने दिया एक और बड़ा गिफ्ट Bihar election: BJP ने तीसरी लिस्ट जारी कर उतारे सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार, जानिए तीसरे लिस्ट में शामिल कैंडिडेट का नाम सासाराम में करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, दीपावली की सफाई के दौरान हादसा Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar Election 2025: कितनी संपत्ति के मालिक हैं तेजस्वी यादव? जानिए.. पत्नी और बेटा-बेटी की नेटवर्थ Bihar News:ओबरा के NDA वोटर्स में मचा हड़कंप..! गाली-गलौज, धमकी और पिटाई करने वाले नेता को 'चिराग' ने बनाया उम्मीदवार, चर्चा- अब आतंक और बढ़ने वाला है.... Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन दाखिल करते ही महागठबंधन का उम्मीदवार अरेस्ट, आपराधिक मामले में बड़ा एक्शन

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे गोपाल मंडल, पंडित से दिखाकर करेंगे नामांकन, कहा..मेरे साथ अत्याचार हुआ है

पटना: जेडीयू से टिकट कटने पर नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है, चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे।

बिहार

15-Oct-2025 09:12 PM

By First Bihar

PATNA: जेडीयू का टिकट नहीं मिलने से नाराज नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गय। बाद में उन्हें पुलिस अपने साथ ले गयी। भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल जो अपने बड़बोले बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। टिकट नहीं मिलने से वो काफी आहत हैं, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है। दूसरे दल से आए लोग को टिकट दे दिया गया है। इस दौरान गोपाल मंडल का नीतीश प्रेम भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरा स्नेह है, हम निर्दलीय चुनाव जीतेंगे और नीतीश को समर्थन देंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हम बाजिव बात बोलने वाले लोग हैं। बैकवर्ड को कही स्थान नहीं मिल रहा है. जबकि पिछड़ा अतिपिछड़ा के बल पर नीतीश कुमार हैं, लेकिन आज किसी को तब्बजों नहीं दिया जा रहा है। आरजेडी से आदमी को जेडीयू में लाया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने गये लेकिन हमको मिलने नहीं दिया गया। हमको बड़बोला नेता कहता है आम पब्लिक को हम अच्छा लगते हैं लेकिन कुछ नेता लोग को हम अच्छा नहीं लगते। जेडीयू से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लेकिन नीतीश कुमार को मान कर लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी दल में नहीं जाएंगे लेकिन निर्दलीय चुनाव जरूर लड़ेंगे। चुनाव जीतेंगे और बुलो मंडल को हराएंगे। उन्होंने कहा कि 30 साल तक हम सेवा किये हैं हम ही जीतेंगे।


गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। टिकट बांटने में भारी गड़बड़िया हुई है। हमने सरकार को बचाने का काम किया लेकिन हमारा कुंडल कट गया। नामांकन पंडित से दिखाकर करेंगे। जेडीयू से टिकट कैसे कट गया ई हमको पता नहीं है। गोपाल मंडल के साथ अत्याचार हुआ है। जो टिकट कटवा दिया उसी ने अत्याचार किया। हम मुख्यमंत्री से मिलने गये थे लेकिन हमें नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया। इशारा था कि गेट मत खोलना। हमसे मीडिया कोई सवाल पूछता है तब हम खट से जवाब दे देते हैं। यही बतबा है। 


निशांत के बारे में मैंने ये बोला था कि यदि निशांत को नहीं लाया जाएगा तब जेडीयू खत्म हो जाएगी। नीतीश कुमार के बाद कोई संभालने वाला नहीं है। हमारे दल में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पार्टी को संभाल सके। यही बात उन सवर्णों को अच्छी नहीं लगी इसलिए मेरा टिकट कटवा दिया। यदि पिछड़ा अतिपिछड़ा समर्थवान रहता तो मेरा टिकट नहीं कटता। मुझे महागठबंधन में जाना नहीं है। निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे। नीतीश कुमार के साथ मेरा स्नेह है।