ब्रेकिंग न्यूज़

Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC Expressway News : बिहार को मिलेगी नई लाइफलाइन; मुजफ्फरपुर को पहला सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे, रक्सौल से हल्दिया का सफर होगा आधा Bihar BSSC Vacancy : बिहार में इंटर पास युवाओं के लिए बड़ी सरकारी नौकरी की राहत, BSSC ने बढ़ाई आवेदन की तारीख; पदों में भी वृद्धि Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? चमत्कार: DM ने खोली थी पोल...विभागीय जांच में भी CO के खिलाफ सभी आरोप साबित हुए, फिर भी चुनाव से पहले ‘सिस्टम ने दी 'माफी’, राजस्व विभाग ने डीएम के आरोप, संचालन पदाधिकारी के 'प्रमाणित' जांच रिपोर्ट को किया खारिज Success Story: पिता बस ड्राइवर, बेटे ने किया कमाल, कड़ी मेहनत कर बनें IAS अधिकारी; जानें सफलता की कहानी Bihar News: बिहार में बनेगी नई एजुकेशन सिटी, कैबिनेट में मिली मंजूरी; जानिए सरकार का क्या है प्लान?

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे गोपाल मंडल, पंडित से दिखाकर करेंगे नामांकन, कहा..मेरे साथ अत्याचार हुआ है

पटना: जेडीयू से टिकट कटने पर नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है, चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे।

बिहार

15-Oct-2025 09:12 PM

By First Bihar

PATNA: जेडीयू का टिकट नहीं मिलने से नाराज नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गय। बाद में उन्हें पुलिस अपने साथ ले गयी। भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल जो अपने बड़बोले बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। टिकट नहीं मिलने से वो काफी आहत हैं, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है। दूसरे दल से आए लोग को टिकट दे दिया गया है। इस दौरान गोपाल मंडल का नीतीश प्रेम भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरा स्नेह है, हम निर्दलीय चुनाव जीतेंगे और नीतीश को समर्थन देंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हम बाजिव बात बोलने वाले लोग हैं। बैकवर्ड को कही स्थान नहीं मिल रहा है. जबकि पिछड़ा अतिपिछड़ा के बल पर नीतीश कुमार हैं, लेकिन आज किसी को तब्बजों नहीं दिया जा रहा है। आरजेडी से आदमी को जेडीयू में लाया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने गये लेकिन हमको मिलने नहीं दिया गया। हमको बड़बोला नेता कहता है आम पब्लिक को हम अच्छा लगते हैं लेकिन कुछ नेता लोग को हम अच्छा नहीं लगते। जेडीयू से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लेकिन नीतीश कुमार को मान कर लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी दल में नहीं जाएंगे लेकिन निर्दलीय चुनाव जरूर लड़ेंगे। चुनाव जीतेंगे और बुलो मंडल को हराएंगे। उन्होंने कहा कि 30 साल तक हम सेवा किये हैं हम ही जीतेंगे।


गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। टिकट बांटने में भारी गड़बड़िया हुई है। हमने सरकार को बचाने का काम किया लेकिन हमारा कुंडल कट गया। नामांकन पंडित से दिखाकर करेंगे। जेडीयू से टिकट कैसे कट गया ई हमको पता नहीं है। गोपाल मंडल के साथ अत्याचार हुआ है। जो टिकट कटवा दिया उसी ने अत्याचार किया। हम मुख्यमंत्री से मिलने गये थे लेकिन हमें नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया। इशारा था कि गेट मत खोलना। हमसे मीडिया कोई सवाल पूछता है तब हम खट से जवाब दे देते हैं। यही बतबा है। 


निशांत के बारे में मैंने ये बोला था कि यदि निशांत को नहीं लाया जाएगा तब जेडीयू खत्म हो जाएगी। नीतीश कुमार के बाद कोई संभालने वाला नहीं है। हमारे दल में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पार्टी को संभाल सके। यही बात उन सवर्णों को अच्छी नहीं लगी इसलिए मेरा टिकट कटवा दिया। यदि पिछड़ा अतिपिछड़ा समर्थवान रहता तो मेरा टिकट नहीं कटता। मुझे महागठबंधन में जाना नहीं है। निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे। नीतीश कुमार के साथ मेरा स्नेह है।