ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

चिराग पासवान को बड़ा झटका: लोजपा (R) के नेता कुमार सौरभ ने थामा जन सुराज का दामन

जन सुराज पार्टी में शामिल होने के बाद लोजपा (R) नेता कुमार सौरभ ने कहा कि चिराग पासवान से कोई मनमुटाव नहीं है, वे अपने अनुभव से बिहार की बेहतरी के लिए जन सुराज के साथ आए हैं।

बिहार

12-Oct-2025 03:15 PM

By First Bihar

PATNA: जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को लोजपा (R) नेता व पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय बैंकों में बड़े पदों पर कार्यरत रहे कुमार सौरभ ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। शेखपुरा हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और सरवर अली ने उनका स्वागत किया। 


इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि कुमार सौरभ पूर्व में ICICI और यस बैंक में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं। यस बैंक में वो सिक्योरिटाइजेशन के कंट्री हेड रहे हैं। यह प्रक्रिया बैंकों को लोन लेने में मदद करती है। अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनी तो इनके सहयोग से हम वर्ल्ड बैंक और IMF से 5-6 लाख करोड़ तक का लोन ले सकते हैं, जो बिहार की जनता पर बिना बोझ डाले बेहतर साबित होगा।


वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान के बारे में कहा कि वो बिहार के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो अपनी पार्टी का जन सुराज में विलय कर लें और हमारे साथ मिलकर काम करें।प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कुमार सौरभ के बारे में बताया कि वो बिहार के औरंगाबाद के रहनेवाले हैं और बीआईटी मेसरा से पढ़ाई की है। आगे फाइनेंस और लॉ की पढ़ाई की। फिर 10 वर्षों तक ICICI और यस बैंक में वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड जैसे बड़े पदों पर काम किया है। साल 2015 में समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से लोजपा से जुड़े। वहां प्रवक्ता और संगठन के सह प्रभारी के तौर पर काम किया। 


इसी क्रम में कुमार सौरभ ने बताया कि उन्होंने चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के लिए बिहार ही नहीं, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी संगठन बढ़ाने का काम किया है। चिराग पासवान या लोजपा पार्टी से कोई मनमुटाव नहीं हुआ। लेकिन वो सड़क पर उतरकर संघर्ष करना चाहते हैं, जिसका मौका लोजपा में रहते हुए नहीं मिल रहा था। प्रशांत किशोर जी से मुलाकात में उन्होंने कहा कि बिहार के लिए लंबे वक्त में कुछ करना चाहते हैं तो हमारे साथ आइए। इसलिए हम अपने अनुभव से बिहार की बेहतरी के लिए यहां आए हैं।